
Grammys 2025: न्यूड ड्रेस पहनकर ग्रैमी अवॉर्ड में पहुंचीं रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी, होगा एक्शन?
AajTak
अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट अपनी पत्नी ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसोरी के साथ ग्रैमी अवॉर्ड्स सेरेमनी में पहुंचे थे. दोनों इस दौरान रेड कार्पेट पर पहुंचे जहां बियांका का न्यूड लुक देखकर सभी चौंक गए. ये देखते हुए कपल को अवॉर्ड सेरेमनी से बाहर भी निकाल दिया गया.
हॉलीवुड की 67वीं ग्रैमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 3 फरवरी को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित की गई. जहां हॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सिंगर इसकी शान बढ़ाने पहुंचे. यहां कई बड़े म्यूजिक लेजेंड्स को भी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. लेकिन अगर किसी बात की चर्चा हर जगह है तो रैपर कान्ये वेस्ट भी अपनी पत्नी ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसोरी की.
अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट भी अपनी पत्नी ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसोरी के साथ पहुंचे थे. दोनों सेरेमनी में जाने से पहले रेड कार्पेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने लुक से सभी लोगों को हैरान कर दिया.
कान्ये और बियांका ने रेड कार्पेट पर मचाई सनसनी
कान्ये और बियांका रेड कार्पेट पर पहले तो ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दिए. बियांका ने एक ब्लैक गाउन पहना था. लेकिन आगे बढ़ते ही बियांका ने अपना गाउन हटा दिया. जिसके बाद वहां सनसनी मच गई. वो अपने गाउन के नीचे एक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. जो न पहनने के बराबर ही थी. ऐसा लुक देखकर वहां कैमरों की लाइट्स तो बढ़ गई, इवेंट में माहौल भी खराब हो गया. दोनों की की फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल भी हो चुकी हैं.
फोटो क्रेडिट: AP (Associated Press)

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











