
Gold-Silver की बढ़ी कीमत, चांदी 3 लाख 20 हजार पार... सोने के रेट में भी जबरदस्त उछाल
AajTak
Gold-Silver Price Today: आज सोना-चांदी के कीमतों में भारी उछाल आया है. बुधवार, 21 जनवरी 2026 को चांदी की कीमत 10 हजार से ज्यादा महंगी हो गई है. आज चांदी (999, प्रति 1 किलो) के भाव 3 लाख 20 हजार के पार पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट?
बुधवार, 21 जनवरी 2026 को सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल आया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को 22 कैरेट सोने का भाव ₹135027 प्रति 10 ग्राम था, जो आज बुधवार सुबह ₹142167 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं, आज चांदी (999, प्रति 1 किलो) की कीमत में 10 हजार 700 से ज्यादा उछाल आया है.
Gold-Silver Price Today 21 January 2026: सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट
मंगलवार को सोने का भाव (999 शुद्धता) सुबह का रेट: ₹146375 प्रति 10 ग्राम शाम का रेट: ₹147409 प्रति 10 ग्राम
मंगलवार को चांदी का भाव (999 शुद्धता) सुबह का रेट: ₹304863 प्रति किलो शाम का रेट: ₹309345 प्रति किलो
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए दाम पूरे देश में मान्य होते हैं, लेकिन इनमें जीएसटी शामिल नहीं होता है. गहने खरीदते समय सोने या चांदी की कीमत टैक्स समेत होने के कारण अधिक होती है. IBJA की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित भाव शनिवार, रविवार और केंद्र सरकार की छुट्टियों पर जारी नहीं किए जाते हैं.













