
Gold Price Today: चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता, जानें 8 अक्टूबर को क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट
AajTak
Sona-Chandi ka rate, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार (07 अक्टूबर) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 75933 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 08 अक्टूबर, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 75606 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.
भारतीय सर्राफा बाजार में आज (मंगलवार), 08 अक्टूबर 2024 को सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सोने की कीमत 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 90 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 75606 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 90555 रुपये किलो है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार (07 अक्टूबर) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 75933 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 08 अक्टूबर, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 75606 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम कम होकर 75303 रुपये हो गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 69255 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 56705 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 44230 रुपये आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 90555 रुपये की हो गई है.
सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव













