
Gangubai Kathiawadi Meri Jaan Song Out: 'मेरी जान' में आलिया-शांतनु का रोमांस, नीति मोहन की आवाज कर देगी मदहोश
AajTak
होठों में गुलाब दबाए आलिया शांतनु को किस देने के लिए लुभाती हैं. इस रोमांटिक गाने में एक किस के लिए दोनों की नोंक-झोंक गाने की धुन के साथ परफेक्ट मैच करती है. नीति मोहन की आवाज में मेरी जां गाने को रेट्रो टच दिया गया है.
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन की मौजूदगी ने पहले से ही बज बना रखा है. फिर कुछ दिनों पहले जब फिल्म का गाना जब सैंया रिलीज हुई तो गाने में शांतनु माहेश्वरी को देख फैंस की आंखें चमक उठी थी. आलिया के साथ उनकी केमिस्ट्री गाने में गंगूबाई की जिंदगी का दूसरा पहलू बयां कर रही थी. अब फिल्म से दोनों का दूसरा गाना 'मेरी जान' रिलीज हो गया है.
More Related News













