
'G-का मतलब, मणिपुर का मुद्दा और दिल्ली की असली तस्वीर...' G-20 पर कांग्रेस, एनसीपी और अखिलेश ने क्या-क्या बोला
AajTak
जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद कांग्रेस, एनसीपी और समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. विदेशी मेहमानों के लिए सोने-चांदी के बर्तनों से लेकर मणिपुर मुद्दे तक. विपक्ष ने इन सभी मुद्दों को जी-20 से जोड़कर पीएम मोदी को घेरा. चलिए जानते हैं किस राजनीतिक पार्टी ने क्या कहा...
जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस, एनसीपी (Nationalist Congress Party) और समाजवादी पार्टी ने जी-20 के बहाने एक बार फिर मोदी सरकार पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया है. जहां एक तरफ एनसीपी पूछ रही है कि विदेशियों के लिए सोने-चांदी के बर्तन क्यों?
तो वहीं, कांग्रेस का सवाल है कि दुनिया भर की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर हिंसा, हेट स्पीच, लिंचिंग जैसे मुद्दों पर कब बोलेंगे? उधर सपा के अखिलेश यादव ने तो जी-20 में जी का मतलब ही घोसी बता डाला.
दरअसल, अखिलेश यादव ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जो चर्चा का विषय बन गया. सपा प्रमुख ने जी-20 सम्मेलन को घोसी चुनाव से जोड़ दिया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोई पूछ रहा है G20 में G का मतलब Ghosi (घोसी) है क्या.’
कोई पूछ रहा है G20 में G का मतलब Ghosi (घोसी) है क्या?
बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन से पहले शुक्रवार को घोसी में हुए उपचुनाव का रिजल्ट आया, जिसमें सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को 40 हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया. सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 मत मिले, जबकि दारा सिंह चौहान के पक्ष में 81,668 मतदाताओं ने मतदान किया. मतगणना के दौरान कुल 33 दौर की गिनती हुई.
विदेशी मेहमानों को सोने की थाली में छप्पन भोग परोसे… और देश के करोड़ों लोग है बस पाँच किलो अनाज के भरोसे! अगला चुनाव इसी भेद को मिटाने के लिए लड़ा जाएगा। दिखावा भी छलावा होता है या कहिए जुमले का पर्यायवाची. भाजपा के दिखाए झूठे स्वर्णिम स्वप्न की नींद से जनता जाग गयी है, वैसे…

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










