
FIFA World Cup Croatia vs Morocco: मोरक्को को हराकर नंबर-3 पर रहा क्रोएशिया, दोनों टीमों को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
AajTak
कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्रोएशिया ने तीसरे नंबर पर रहते हुए अपना सफर खत्म किया. शनिवार को तीसरे नंबर के लिए खेले गए मैच में क्रोएशिया ने मोरक्को की टीम को 2-1 से करारी शिकस्त दी. अब इन दोनों ही टीमों को बतौर ईनाम करोड़ों रुपये मिलेंगे...
FIFA World Cup Croatia vs Morocco: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्रोएशियाई टीम ने धमाल मचा दिया है. तीसरे नंबर के लिए खेले गए मुकाबले में क्रोएशिया ने मोरक्को की टीम को 2-1 से करारी शिकस्त दी. क्रोएशिया पिछले वर्ल्ड कप में उपविजेता रही थी. इस बार उसे सेमीफाइनल में लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना टीम ने 3-0 से हराया था.
दूसरी ओर मोरक्को की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफ्रीका की पहली टीम है. उसे अपने सेमीफाइनल में फ्रांस ने हराया था. अब तीसरे नंबर के मैच में भी उसे क्रोएशिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस तरह मोरक्को की टीम ने चौथे नंबर पर रहते हुए अपना सफर खत्म किया है.
क्रोएशिया-मोरक्को को मिलेंगे करोड़ों रुपये
भले ही क्रोएशिया और मोरक्को की टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी हों, लेकिन उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भी बतौर ईनाम करोड़ों रुपये मिलेंगे. इस मुकाबले की विजेता टीम क्रोएशिया को तीसरे नंबर पर रहने के कारण बतौर ईनाम लगभग 223 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं हारने वाली मोरक्को टीम चौथे नंबर पर रही है, तो उसे लगभग 206 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
Croatia take the #FIFAWorldCup 3rd spot! 🇭🇷🥉@adidasfootball | #Qatar2022
इनके अलावा फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की विजेता टीम को 347 करोड़ और उपविजेता टीम को 248 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस और लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना के बीच खेला जाना है. यह मैच रविवार (18 दिसंबर) को खेला जाएगा.

झारखंड के लातेहार जिले के भैंसादोन गांव में ग्रामीणों ने एलएलसी कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि कंपनी बिना ग्राम सभा की अनुमति गांव में आकर लोगों को ठगने और जमीन हड़पने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लगभग दो घंटे में अधिकारी सुरक्षित गांव से बाहर निकल सके.

दिल्ली के सदर बाजार में गोरखीमल धनपत राय की दुकान की रस्सी आज़ादी के बाद से ध्वजारोहण में निरंतर उपयोग की जाती है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के बाद यह रस्सी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाने लगी. इस रस्सी को सेना पूरी सम्मान के साथ लेने आती है, जो इसकी ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्ता को दर्शाता है. सदर बाजार की यह रस्सी भारत के स्वाधीनता संग्राम और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनी हुई है. देखिए रिपोर्ट.

संभल में दंगा मामले के बाद सीजेएम के तबादले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस पर सीजेएम का अचानक तबादला हुआ और वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और AIMIM ने न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस विवाद में राजनीतिक सियासत भी जुड़ी है. हाई कोर्ट के आदेशानुसार जजों के ट्रांसफर होते हैं लेकिन इस बार बहस हुई कि क्या यहां राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया.

दावोस में भारत वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का सामना करने और एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. इस संदर्भ में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से खास बातचीत की गई जिसमें उन्होंने बताया कि AI को लेकर भारत की क्या योजना और दृष्टिकोण है. भारत ने तकनीकी विकास तथा नवाचार में तेजी लाई है ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे रह सके. देखिए.

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के बाद ठाणे जिले के मुंब्रा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. एमआईएम के टिकट पर साढ़े पांच हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत हासिल करने वाली सहर शेख एक बयान की वजह से चर्चा में हैं. जैसे ही उनका बयान विवादास्पद हुआ, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बयान धार्मिक राजनीति से जुड़ा नहीं था. सहर शेख ने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है और वे उस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं करतीं.








