
Fearless Nadia: बॉम्बे में सेल्स-गर्ल बनने आई ऑस्ट्रेलियन लड़की, जो बन गई इंडियन फिल्मों की 'हंटरवाली'
AajTak
ऑस्ट्रेलिया में जन्मीं नाडिया, ब्रिटिश आर्मी में एक वालंटियर की बेटी थीं. नाडिया के पिता की मौत का नतीजा ये हुआ कि उन्हें अब काम करना था. एक सेल्समैन के तौर पर काम करने वालीं नाडिया ने इंडियन फिल्मों में वो किया, जो आज भी अगर कोई एक्ट्रेस स्क्रीन पर करती है, तो खूब चर्चा होती है.
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' कुछ ही दिन बाद रिलीज होने वाली है. फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं और हाल ही में उनके बर्थडे पर 'पठान' की टीम ने उनका पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर में दीपिका एक्शन-पैक अवतार में नजर आ रही हैं. 'पठान' के टीजर में भी उनके स्टंट की एक झलक देखने को मिली थी. जबसे फिल्म में दीपिका की कास्टिंग कन्फर्म हुई है तभी से इस बात की खूब चर्चा है कि उनका एक्शन अवतार कितना पावरफुल होने वाला है और वो स्क्रीन पर स्टंट करती नजर आने वाली हैं.
फिल्मों में एक्ट्रेसेज अगर अपने स्टंट खुद परफॉर्म कर रही हों तो आज भी इस बात की खूब सुर्खियां बनती हैं. लेकिन इंडियन सिनेमा में एक एक्ट्रेस ऐसी भी हुई जो फिल्मों में ऊंचाइयों से कूदती, झूमर से झूलती, ट्रेन के ऊपर मर्दों से लड़ती और शेरों से लड़ती नजर आई. और ये बात आज की नहीं, 1930-40 के दौर की है. इस एक्ट्रेस ने अपने ये सारे स्टंट खुद किए. वो भी तब, जब फिल्मों में ना सेफ्टी गाइडलाइन के नाम पर कुछ था ना इंश्योरेंस और हार्नेस वगैरह तो बहुत दूर की बात थीं. इस एक्ट्रेस का नाम था नाडिया, जिन्हें फियरलेस नाडिया के नाम से जाना जाता है.
ऑस्ट्रेलिया में जन्मीं, ब्रिटिश आर्मी से कनेक्शन इंडियन फिल्मों में अपने स्टंट्स से लोगों को हैरान कर देने वालीं नाडिया का असली नाम मैरी एन इवांस था. 8 जनवरी 1908 को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में जन्मीं मैरी के पिता स्कॉटिश थे और ब्रिटिश आर्मी में वालंटियर थे. जबकि उनकी मां ग्रीक थीं. एक साल की मैरी तब पहली बार इंडिया आईं, जब उनके पिता की रेजिमेंट का ट्रांसफर मुंबई (तब बॉम्बे) में हो गया. पहले वर्ल्ड वॉर में उनके पिता की मौत हो गई और उनका परिवार पेशावर चला गया.
नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर प्रोविंस (जो अब पाकिस्तान का खैबर पख्तूनवा है) में रहने के दौरान उन्होंने घुड़सवारी, शिकार करना, मछली पकड़ना और शूटिंग करना सीखा. शरीर मजबूत बनाने वाली अलग-अलग चीजें सीख रहीं मैरी को उस समय शायद ही ये आईडिया रहा हो कि ये सब आगे चलकर उनके कितना काम आने वाला है. मैरी के परिवार को एक बार फिर ठिकाना बदलना पड़ा और वो फिर से मुंबई आ गए. बचपन में सिंगर बनने की तमन्ना रखने वालीं मैरी की तकदीर ऐसी पलटी कि कुछ काम करना अब जरूरी था, तो उन्होंने रशियन डांसर मैडम अस्त्रोवा का ग्रुप जॉइन कर लिया. इससे पहले उन्होंने बॉम्बे के आर्मी एंड नेवी स्टोर में सेल्सगर्ल की नौकरी भी की.
मैरी से नाडिया मैडम अस्त्रोवा का ग्रुप आर्मी कैम्पों में ब्रिटिश सैनिकों, भारत के शाही परिवारों की महफिलों और कई बार छोटे कस्बों वगैरह में परफॉर्म किया करता था. इस ग्रुप में रहते हुए मैरी, एक्रोबेटिक स्टंट्स करने में माहिर हो गयीं. इस ग्रुप में रहते हुए ही मैरी के साथ एक और कमाल की चीज हुई, जिसने उन्हें उनका नया नाम दिया. एक आर्मेनियन ज्योतिष ने उन्हें कहा कि बड़ी कामयाबी उनका इंतजार कर रही है लेकिन इसके लिए उन्हें अंग्रेजी के 'N' लेटर से शुरू होने वाला नाम रखना होगा. तो मैरी ने नाडिया चुना, क्योंकि वो साउंड बहुत कूल कर रहा था और भारतीयों को समझ आने के साथ-साथ, पर्याप्त विदेशी भी लगता था.
उस ज्योतिष की बात सच हुई और इस ऑस्ट्रेलियन लड़की के लिए, भारत में एक बड़ी कामयाबी का दरवाजा खुल गया. आगे चलकर फिल्मों में आने के बाद नाडिया के नाम को हिंदी ऑडियंस के लिए 'अजीब' बताने वाले कुछ लोगों ने ये भी सलाह दी थी कि वो अपना नाम 'नंदा देवी' कर लें. लेकिन नाडिया ने साफ मना कर दिया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










