
Exclusive: IPL की भोजपुरी कॉमेंट्री पर उठे सवाल, रवि किशन बोले- कुछ लोग होते ही निगेटिव हैं
AajTak
Ravi Kisan On IPL Commentary: इन दिनों रवि किशन IPL मैच की भोजपुरी कॉमेंट्री को लेकर खासे चर्चा में बने हुए हैं. एक ओर जहां रवि के इस अंदाज की लोग तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों ने इसे फूहड़ बताते हुए तंज भी कसा है. रवि ने उसका भी जवाब दिया है.
इन दिनों IPL मैच और फैंस के प्रति उसकी दीवनगी अपने ऊफान पर है. अब इसी IPL मैच में तड़का लगा भोजपुरी कॉमेंट्री का, जब भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन ने कॉमेंट्री की जिम्मेदारी संभाली, तो सोशल मीडिया पर वीडियोज हाथों हाथ शेयर होने लगे. भोजपुरी कॉमेंट्री पर मिल रहे रिएक्शन पर रवि किशन हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत करते हैं.
भोजपुरी कॉमेंट्री के बाद 20 प्रतिशत आईपीएल की व्यूअरशिप है बढ़ी!
रवि कहते हैं, भोजपुरी मेरी पहचान है. भोजपुरी एक लिट्रेचर है, लेकिन एक तबका उन्हें कुछ गानों और फिल्मों की वजह से हीन दृष्टि से देखता रहा है. मेरी यही कोशिश है कि मैं कैसे उनके नजरिये को बदलूं. आईपीएल का जब ऑफर मिला, तो मुझे लगा कि यह एक अच्छा मौका हो सकता है, जहां मैं अपनी मातृभाषा को इंटरनेशनल और नेशनल लेवल पर पहुंचाकर उसे सम्मान दिलाऊं. इसका फायदा भी मिला, मुझे किसी ने कहा कि भोजपुरी कॉमेंट्री के बाद आईपीएल मैच की 20 प्रतिशत व्यूअरशिप बढ़ी है. बहुत से लोग, जो मैच नहीं देखते थे, वो भी देख रहे हैं. नॉन भोजपुरिया लोग भी देख रहे हैं, मामला बड़ा हिट हो गया है.
फैंस मैसेज कर कह रहे हैं, हमारे जिले का भी नाम ले लो
सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स पर रिएक्ट करते हुए रवि कहते हैं, मैंने देखा, लोग वीडियोज के कट्स शेयर कर रहे हैं. मुझे तो कॉल्स व लगातार मैसेज आ रहे हैं. दरअसल मैच के दौरान मैंने गेंद आ गईल गोरखपुर पार, फिर मैंने कहा था गोरखपुर से गेंद निकलकर खुर्शीवाद, गाजीपुर जैसे जिलाओं का नाम लेकर कॉमेंट्री की थी. बस वही सब सुनकर लोग मुझे मैसेज कर कह रहे हैं कि 'हमरो जिला के तनी ऊपर से उड़ा द..' टीवी पर अब लोग इसीलिए बैठे हैं, ताकि उन्हें अपने जिले का नाम सुनाई दे. इसमें मैंने देहात की बातें की हैं, महादेव का जिक्र किया, लिट्टी चोखा तक को मिला लिया है, यहां तक कि भोजपुरी में एकाध दो गाने भी गा दिए हैं. तो लोगों को लगने लगा है कि उनके घर के ही किसी मैदान में मैच हो रहा है. रिलेटिबिलिटी बढ़ी है. अपनेपन की फीलिंग की वजह से उनका प्यार सोशल मीडिया पर झलक रहा है.
मेरी डिक्शनरी में असंभव शब्द नहीं है

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












