Exclusive: थार से निकलकर भागने वाले चश्मदीद ने सुनाई आपबीती, बताया- कहां थे आशीष मिश्र
AajTak
चश्मदीद सुमित ने 'आजतक' से बताया, 'मेरे सामने उपद्रवियों ने मेरे ड्राइवर को खींचा और डंडे डंडे मारे. फिर मेरे दोस्त के साथ भी यही किया गया. मैं किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा. अगर रुकता या फंस जाता तो आज आपके सामने नहीं बैठा होता.
लखीमपुर में हुई हिंसा (Lakhimpur Violence) के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हैं. जिनको लेकर तरह तरह के दावे भी किये जा रहे हैं. इसी बीच आजतक ने उस चश्मदीद से घटना के बारे में बातचीत की जो वायरल वीडियो में से एक में गाड़ी से निकलकर भागता हुआ नजर आ रहा है. थार (Mahindra Thar Car) गाड़ी से उतरकर जो शख्स भाग रहा है, जिसका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ है यही वह चश्मदीद है. घटना के बारे में आजतक से बातचीत करते हुए चश्मदीद सुमित ने कहा कि यह डराने वाला था, कभी नहीं सोचा था कि अपने सामने अपने दोस्त को मरते हुए देखूंगा. सुमित ने आजतक से बताया, 'मेरे सामने उपद्रवियों ने मेरे ड्राइवर को खींचा और डंडे डंडे मारे. फिर मेरे दोस्त के साथ भी यही किया गया. मैं किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा. अगर रुकता या फंस जाता तो आज आपके सामने नहीं बैठा होता. शुभम का जाना मेरे लिए एक झटके की तरह है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता.'
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.