
Exclusive: क्यों अनुराधा पौडवाल ने बॉलीवुड गानों से बनाई दूरी, रियलिटी शो नहीं करतीं जज?
AajTak
हाल ही में रियलिटी शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आईं अनुराधा पौडवाल का मानना है कि वे लंबे समय तक रियलिटी शोज में जज बनकर नहीं रह सकती हैं. यह काम उनकी पर्सनैलिटी से बिलकुल विपरीत है. साथ ही अनुराधा पौडवाल ने अपनी जर्नी, करियर के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर कीं.
हाल ही में रियलिटी शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आईं अनुराधा पौडवाल का मानना है कि वे लंबे समय तक रियलिटी शोज में जज बनकर नहीं रह सकती हैं. यह काम उनकी पर्सनैलिटी से बिलकुल विपरीत है. साथ ही अनुराधा पौडवाल ने अपनी जर्नी, करियर के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर कीं. अपने दौर को बहुत एंजॉय किया: 'म्यूजिकल इंडस्ट्री में मेरी जो जर्नी रही है, चाहे वो पॉजिटिव रहे या निगेटिव, मैं दोनों को ही अपना अचीवमेंट मानती हूं. जब वक्त सही था, तो उस वक्त मौके भी बहुत से मिले, बहुत हिट गानें रहें, मैं वक्त को बहुत मानती हूं. जब मेरा दौर था, तो मैंने उसे बहुत इंजॉय किया है'.More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












