
EXCLUSIVE: ‘कुछ भी फेक नहीं…’, Bigg Boss के घर पहुंचे YouTuber दीपराज, बताया कौन बनेगा विनर!
AajTak
हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर-यूट्यूबर दीपराज जाधव बिग बॉस ओटीटी 2 में पहुंचें. वो शो में एक टास्क के दौरान गए थे. आजतक.इन से खास बातचीत में उन्होंने शो और कंटेस्टेंट्स को लेकर अपना नजारिया शेयर किया है. जानते हैं कि दीपराज को क्या लगता है कि घर में कौन रियल है कौन फेक?
बिग बॉस ओटीटी 2 में हर दिन कंटेस्टेंट्स का एक नया रंग देखने को मिलता है. हर पल शो में घरवालों का नया रूप देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी बिग बॉस हाउस में कुछ नए मेहमानों की एंट्री हुई. इनमें से एक दीपराज जाधव भी हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर-यूट्यूबर दीपराज शो में एक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स से मिलने पहुंचे थे. आजतक से बातचीत के दौरान दीपराज ने शो और कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय शेयर की है.
पहली बार बिग बॉस के घर जाकर आपको कैसा लगा, कैसा एक्सपीरियंस रहा? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- कभी सोचा नहीं था कि मैं बिग बॉस के घर में जाऊंगा. इसलिए जब वहां जाने का मौका मिला, तो बहुत खुशी हुई. घर अंदर से बेहद खूबसूरत है.
पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हान, फलक नाज, अविनाश सचदेव, मनीषा रानी और बेबीका धुर्वे आप इनमें से किसे विनर देखते हैं और क्यो? सच कहूं तो मुझे पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान रियल लगते हैं. दोनों ही घर में खुलकर अपनी बात रखते हैं. हर मुद्दे में हिस्सा लेते हैं. जहां जरूरत होती है. वहां अपनी आवाज उठाते हैं. गलत चीजों को सपोर्ट नहीं करते हैं. वैसे मैं चाहता हूं कि अभिषेक विनर बनें, क्योंकि उसमें वो सारी क्वालिटी हैं, जो एक विनर में होती हैं.
एल्विश यादव ने बिग बॉस और सलमान खान को काफी रोस्ट किया है. अब वो खुद ही उस शो का हिस्सा बन गए हैं. क्या ये उनका दोगलापन नहीं है? इसे दोगलापन नहीं कह सकते, क्योंकि किसी को रोस्ट करके वीडियो बनाना उसका काम है. अगर उसने कभी बिग बॉस या सलमान खान को रोस्ट किया, तो अपना काम करा रहा था. इसमें गलत कुछ नहीं है.
एल्विश ने आशिका भाटिया को बॉडीशेम किया था. उस पर क्या कहना चाहेंगे? किसी को भी बॉडीशेम करना ठीक नहीं है. एल्विश ने भी गलत किया, लेकिन उसे अपनी गलती का एहसास है और उसने आशिका से माफी भी मांगी है.
बिग बॉस के इतिहास में आज तक कोई वाइल्ड कार्डि विनर नहीं बना है, क्या एल्विश या आशिका इतिहास बदल पाएंगे? मुझे नहीं लगता है कि एल्विश और आशिका घर में पहले से मौजूद कंटेस्टेंट्स को टक्कर दे पाएंगे. क्योंकि जब से वो शो में गए हैं, लोग उन्हें मेहमानों की तरह ट्रीट कर रहे हैं. दो दिनों में उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिससे उन्हें नोटिस किया जाएगा. बाकी अगर आने वाले दिनों में कोई बड़ा टास्क हो और उसमें वो कुछ कर जाएं, तो बात अलग है.













