
Exclusive: अंकिता लोखंडे को नहीं मिला करण जौहर की SOTY 3 का ऑफर, सामने आया सच
AajTak
अंकिता लोखंडे को करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 ऑफर हुई, लेकिन एक्ट्रेस ने इस प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया है. एंटरटेनमेंट के गलियारों में ये खबर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन आजतक को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि ये न्यूज फेक हैं. उन्हें अप्रोच नहीं किया गया है.
टेलिविजन की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के सितारे बुलंदियों पर हैं. अरे भई उन्हें बड़े बैनर का नया प्रोजेक्ट जो ऑफर हुआ है. अब कहा तो यही जा रहा है.
एक्ट्रेस को लेकर खबर आई है कि उन्हें करण जौहर की ओर से स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया है. लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई है हम आपको बता देते हैं. आजतक को एक्सक्लुसिव जानकारी मिली है कि ऐसा कुछ नहीं है. ये खबर गलत है. अंकिता को करण जौहर की ओर से कोई ऑफर नहीं दिया गया है. अंकिता की टीम ने आजतक को बताया कि ये फेक खबर है.
अंकिता को नहीं ऑफर हुई SOTY 3
अंकिता को करण जौहर की ओर से किसी भी प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. हालांकि इससे पहले खबर चल रही थी कि अंकिता को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 के लिए एक अहम रोल का ऑफर दिया गया था, जिसे उन्होंने मना कर दिया. करण जौहर इस बार SOTY को एक सीरीज के तौर पर बनाने वाले हैं. वो बिग बॉस में अंकिता की पर्सनैलिटी से बेहद इम्प्रेस हुए थे. एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्होंने उन्हें कास्ट करने का फैसला लिया था.
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक इनसाइडर ने बताया कि हां, अंकिता को स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक अहम रोल ऑफर किया गया है, लेकिन ये नहीं कह सकते कौन सा. पर अंकिता ने इसे रिजेक्ट कर दिया. हालांकि अभी तक वजह का किसी को भी पता नहीं चल पाया है.
भंसाली की बाजीराव मस्तानी कर चुकी हैं रिजेक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












