
ENG vs AFG World Cup Score: वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर... अफगानिस्तान ने चौंकाया, वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को पटका
AajTak
England Vs Afghanistan World Cup Match Updates: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार (15 अक्टूबर) को सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला. अफगानिस्तानी टीम ने पिछली बार की वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को 69 रनों से करारी शिकस्त दी. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की यह पहली जीत है. जबकि इंग्लैंड की दूसरी हार है. दोनों ने अब तक 3-3 मुकाबले खेले हैं.
England Vs Afghanistan World Cup Match Live Updates: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर रविवार (15 अक्टूबर) को देखने को मिला. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने सभी को चौंकाया और पिछली बार की वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी.
अफगानिस्तानी टीम ने यह मुकाबला 69 रनों से अपने नाम किया. यह इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की 3 मैचों में पहली जीत है. जबकि इंग्लैंड की 3 मैचों में दूसरी हार है. जोस बटलर की कप्तानी वाली इस इंग्लिश टीम ने 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था.
साथ ही पिछला टी20 वर्ल्ड कप भी इंग्लैंड ने अपने नाम किया था. ऐसे में इस वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर किया है. इंग्लैंड को इससे पहले इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने हराया था. इंग्लैंड एकमात्र मुकाबला बांग्लादेश से जीता है.
40.3 ओवरों में ही ढेर हुई पूरी इंग्लैंड टीम
इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 285 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में पूरी इंग्लिश टीम 40.3 ओवरों में 215 रन बनाकर ही सिमट गई. टीम के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली. जबकि डेविड मलान ने 32 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 या उससे ज्यादा रन नहीं बना सका.
अफगानिस्तान के लिए ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद नबी को 2 सफलता मिली. नवीन उल हक और फजलहक फारूकी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







