
Elon Musk ने किया ऐसा काम, ऑफिस में Twitter कर्मचारी टॉयलेट पेपर लाने को मजबूर
AajTak
Twitter ऑफिस में एक बार फिर से गड़बड़ी का बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, Twitter के बाथरूम से बदबू आ रही है. इसके अलावा कर्मचारियों को खुद का टॉयलेट पेपर लाने के लिए के लिए कहा जा रहा है. जानिए क्या है पूरा मामला.
Twitter पर कई बदलाव की खबरें आती रहती हैं. Elon Musk इसमें लगातार चेंज कर रहे हैं. Elon Musk ने आधे से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का भी रास्ता दिखा दिया है. लेकिन, अब लग रहा है ट्विटर ऑफिस में सब कुछ ठीक नहीं हो पा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर का बाथरूम बदबू दे रहा है. इस वजह से कर्मचारियों को अपना टॉयलेट पेपर का लाने के लिए कहा जा रहा है. कर्मचारियों की छंटनी के बाद ऐसी स्थिति आ रही है. कर्मचारियों ने बताया है कि टॉयलेट में टॉयलेट पेपर भी नहीं है.
बाथरूम साफ करने वाले कर्मचारियों को इसलिए निकाला गया क्योंकि वो लोग ज्यादा पैसे की डिमांड कर स्ट्राइक कर रहे थे. इसको लेकर New York Times ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑफिस में अब सिक्योरिटी सर्विस भी उपलब्ध नहीं है.
कर्मचारियों के ना रहने की वजह से हो रही है दिक्कत
बाथरूम साफ करने वाले कर्मचारियों के ना रहने से ऑफिस के बाथरूम गंदे हो गए हैं. रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि ऑफिस में बचे हुए भोजन और शरीर की गंध आती है. कर्माचरियों को इसलिए टॉयलेट पेपर लाना पड़ रहा है क्योंकि सप्लायर्स को रिप्लेस करने के लिए कोई कर्मचारी ही नहीं है.
एक और रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कर्मचारियों को दो फ्लोर में शिफ्ट कर दिया है और बाकी के चार फ्लोर को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा ट्विटर ने अपनी सिएटल बिल्डिंग में किराया देना बंद कर दिया है, जिसके चलते कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है.

आधार ऑथेंटिकेशन, वेरिफिकेशन का एक प्रोसेस होता है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से होता है. इस प्रोसेस के तहत कोई भी एलिजिबल एजेंसी ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को इनीशिएट कर सकती है, जिसके बाद UIDAI की एजेंसी उन डिटेल्स और बायोमैट्रिक डिटेल्स को वेरिफाई करती है. वेरिफिफिकेशन कंप्लीट होने पर रिक्वेस्ट इनीशिएट करने वाली एजेंसी को जानकारी दी जाती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

माइनस 30 डिग्री की हड्डियां जमाने वाली ठंड के बीच कई दिनों से भूखे लोग लोग अपनी मौत का इंतजार कर रहे थे. साउथ अमेरिका के एंडीज पर्वत के किसी अनजान जगह पर फंसे उनलोगों के पास क्रैश हुए प्लेन के मलबे और अपने दोस्तों और परिवार की डेड बॉडी के अलावा कुछ नहीं था. तापमान खून जमा देने वाली थी. पेट की भूख से लोगों की जान निकल रही थी. आखिरकार थक कर उन्होंने इंसानियत को छोड़कर अपने मरे हुए साथियों की डेड बॉडी से मांस खाकर अपने आपको जिंदा रहना मुनासिब समझा.