
ED का नाम लेकर राहुल गांधी ने किस मकसद से पीएम मोदी पर नया हमला किया है?
AajTak
ED को लेकर राहुल गांधी ने जो दावा किया है, बिलकुल अरविंद केजरीवाल जैसा है. अरविंद केजरीवाल के साथ क्या हुआ, क्या हो रहा है, सभी देख रहे हैं - पहला सवाल तो ये है कि राहुल गांधी के खिलाफ ईडी का एक्शन क्यों होगा - और दूसरा, संभावित एक्शन का दायरा कहां तक है? क्या गिरफ्तारी भी मुमकिन है?
राहुल गांधी ने अपने खिलाफ ईडी के नये एक्शन की आशंका जताई है. लेकिन ये आशंका राहुल गांधी ने चुनौती देने वाले अंदाज में जताई है. सोशल साइट X पर राहुल गांधी ने एक पोस्ट में ईडी के डायरेक्टर को टैग भी किया है - और लगे हाथ घर पहुंचने पर चाय और बिस्कुट भी ऑफर कर दिया है.
कांग्रेस नेता ने अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी की जो आशंका जताई है, उसके पीछे संसद में चक्रव्यूह पर दिया अपना भाषण माना है. बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने संसद में चक्रव्यूह का जिक्र करते हुए महाभारत के किरदारों की तरह सत्ता पक्ष से 6 नाम गिनाये, जिनमें दो तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेता अमित शाह हैं.
जाहिर है राहुल गांधी के निशाने पर मोदी और शाह ही हैं, भले ही वो प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से अपने ठिकानों पर रेड का जिक्र कर रहे हों. ईडी को लेकर राहुल गांधी का ये बयान भी बिलकुल वैसा ही है जैसा गिरफ्तारी से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुंह से सुनने को मिलता था. अपनी ही नहीं, बल्कि सुरेंद्र जैन से लेकर संजय सिंह की गिरफ्तारी से पहले तक अरविंद केजरीवाल ऐसे ही बयान दिया करते थे. ईडी केस में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है, लेकिन सीबीआई वाले मामले में जमानत अर्जी पर कोर्ट के रुख का इंतजार है.
राहुल गांधी ने ये पोस्ट रात 1 अगस्त, 2024 को रात 1.52 बजे किया है - और ये भी बताया है कि ऐसी जानकारी उनको प्रवर्तन निदेशालय के ही सूत्रों से मिली है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने 2022 में नेशनल हेरल्ड केस में राहुल गांधी के साथ साथ सोनिया गांधी से भी कई दिनों तक पूछताछ की थी.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा है?
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लिखा है, 'साफ है, टू-इन-1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया... ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि मेरे खिलाफ रेड की योजना बनाई जा रही है... मैं ED के अफसरों का बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं... साथ में चाय और बिस्किट भी... मेरी ओर से.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन का स्वागत बहुत ही गर्मजोशी के साथ किया. इस मुलाकात की सबसे खास बात वह तोहफा था, जो प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोस्त पुतिन को दिया. डिनर के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में लिखी श्रीमद्भगवद्गीता की एक प्रति भेंट की. यह उपहार उनकी दोस्ती और सम्मान को दर्शाता है. जानें कैसा रहेगा पुतिन का आज का शेड्यूल?

Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.







