
ED का नाम लेकर राहुल गांधी ने किस मकसद से पीएम मोदी पर नया हमला किया है?
AajTak
ED को लेकर राहुल गांधी ने जो दावा किया है, बिलकुल अरविंद केजरीवाल जैसा है. अरविंद केजरीवाल के साथ क्या हुआ, क्या हो रहा है, सभी देख रहे हैं - पहला सवाल तो ये है कि राहुल गांधी के खिलाफ ईडी का एक्शन क्यों होगा - और दूसरा, संभावित एक्शन का दायरा कहां तक है? क्या गिरफ्तारी भी मुमकिन है?
राहुल गांधी ने अपने खिलाफ ईडी के नये एक्शन की आशंका जताई है. लेकिन ये आशंका राहुल गांधी ने चुनौती देने वाले अंदाज में जताई है. सोशल साइट X पर राहुल गांधी ने एक पोस्ट में ईडी के डायरेक्टर को टैग भी किया है - और लगे हाथ घर पहुंचने पर चाय और बिस्कुट भी ऑफर कर दिया है.
कांग्रेस नेता ने अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी की जो आशंका जताई है, उसके पीछे संसद में चक्रव्यूह पर दिया अपना भाषण माना है. बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने संसद में चक्रव्यूह का जिक्र करते हुए महाभारत के किरदारों की तरह सत्ता पक्ष से 6 नाम गिनाये, जिनमें दो तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेता अमित शाह हैं.
जाहिर है राहुल गांधी के निशाने पर मोदी और शाह ही हैं, भले ही वो प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से अपने ठिकानों पर रेड का जिक्र कर रहे हों. ईडी को लेकर राहुल गांधी का ये बयान भी बिलकुल वैसा ही है जैसा गिरफ्तारी से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुंह से सुनने को मिलता था. अपनी ही नहीं, बल्कि सुरेंद्र जैन से लेकर संजय सिंह की गिरफ्तारी से पहले तक अरविंद केजरीवाल ऐसे ही बयान दिया करते थे. ईडी केस में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है, लेकिन सीबीआई वाले मामले में जमानत अर्जी पर कोर्ट के रुख का इंतजार है.
राहुल गांधी ने ये पोस्ट रात 1 अगस्त, 2024 को रात 1.52 बजे किया है - और ये भी बताया है कि ऐसी जानकारी उनको प्रवर्तन निदेशालय के ही सूत्रों से मिली है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने 2022 में नेशनल हेरल्ड केस में राहुल गांधी के साथ साथ सोनिया गांधी से भी कई दिनों तक पूछताछ की थी.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा है?
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लिखा है, 'साफ है, टू-इन-1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया... ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि मेरे खिलाफ रेड की योजना बनाई जा रही है... मैं ED के अफसरों का बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं... साथ में चाय और बिस्किट भी... मेरी ओर से.'

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.









