
Dunki Release Live: डंकी के फर्स्ट डे फर्स्ट शो का दिखा क्रेज, थियेटर के अंदर झूमे फैंस
AajTak
2023 शाहरुख खान के नाम रहा. पठान और जवान से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद एक्टर डंकी लेकर आए हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फर्स्ट रिव्यूज में फिल्म अच्छी बताई जा रही है. फैंस का मानना है एक्टर की ये फिल्म भी सुपरहिट जाएगी.
शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज चुकी है. ये दिन एक्टर के फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है. डंकी के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए फैंस दीवाने नजर आए. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म लोगों को पसंद आ रही है. मूवी के फर्स्ट रिव्यूज अच्छे हैं. फैंस का मानना है एक्टर की ये फिल्म भी सुपरहिट जाएगी.
वैसे ये साल किंग खान के नाम ही रहा है. डंकी उनकी 2023 की तीसरी रिलीज है. पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. अब डंकी की बारी है. डंकी में किंग खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन इरानी लीड रोल में दिखेंगे. पढ़ें Live Updates...
शाहरुख की एंट्री पर क्रेजी हुए फैंस
डंकी के रिलीज होते ही थियेटर के अंदर से फिल्म के क्लिप वायरल होने लगे हैं. शाहरुख की एंट्री का सीन देख लोग क्रेजी हो रहे हैं. वो शाहरुख के नाम की हूटिंग करते दिखे. एक सीन में राष्ट्रगान चल रहा है. इस दौरान थियेटर में मौजूद लोग भी इसके सम्मान में खड़े नजर आए. लुट पुट गाना आते ही फैंस भी सीट पर खड़े होकर झूमने लगे. सिनेमाहॉल के अंदर सेलिब्रेशन जैसा माहौल दिखा.
(Input- Hesha and Tushar)
थियेटर के बाहर फैंस का सेलिब्रेशन

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












