)
नेशनल कैपिटल में सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस की पहली तैनाती! दिल्ली की हाई सिक्योरिटी के लिए ₹5,181 करोड़ का बजट
Zee News
Sudarshan chakra air defence: राजधानी दिल्ली की हवाई सुरक्षा के लिए सरकार ने नए एयर डिफेंस की मंजूरी दी है. यह एयर डिफेंस DRDO द्वारा विकसित किया गया है. जो आगे चलकर सुदर्शन चक्र का हिस्सा बनेगा. इस एयर डिफेंस बैटरी को सुदर्शन की पहली तैनाती के रूप में देखा जा रहा है.
Sudarshan chakra air defence: दिल्ली में किसी भी हवाई खतरे से निपटने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले राजधानी की सुरक्षा स्वदेशी आकाश एयर डिफेंस के भरोसे थी. अब सुरक्षा दिवार को और मजबूत करने के लिए भारत सरकार ने स्वदेशी इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) तैनाती होने वाली है. जिसे दिल्ली और NCR के VIP-89 हाई सिक्योरिटी जोन में तैनात किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने ₹5,181 करोड़ रुपये रक्षा खरीद की मंजूरी दे दी है. इस नए एयर डिफेंस दिल्ली का सुरक्षा कवच मजबूत हो जाएगा.
More Related News
