)
पिनाका MK-III को रक्षा मंत्रालय से हरी झंडी! एयर डिफेंस का फूल जाएगा दम, रेंज में आए लाहौर और रावलपिंडी
Zee News
Pinaka MKIII: रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय सेना को 120 किलोमीटर रेंज वाले पिनाका Mk-III (LRGR-120) की खरीद की मंजूरी दी है. यह सस्ता, सटीक और बड़े पैमाने पर दागा जाने वाला हथियार पश्चिमी मोर्चे पर भारत की मारक क्षमता को काफी बढ़ाएगा.
Pinaka MKIII: रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने भारतीय सेना को 120 किलोमीटर रेंज वाले पिनाका-III यानी पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट (LRGR-120) की खरीद के लिए Acceptance of Necessity (AoN) दे दी है. यह फैसला पश्चिमी मोर्चे पर भारत की लंबी दूरी, सटीक और बड़े पैमाने पर हमला करने की क्षमता को एक नया रूप देता है. यह सिस्टम कम लागत में ज्यादा असरदार हमला करने की ताकत देता है, जिससे पारंपरिक गाइडेड मिसाइलों की तुलना में खर्च और नुकसान का संतुलन पूरी तरह भारत के पक्ष में हो जाता है.
More Related News
