)
DRDO का चमात्कारी अविष्कार! नए हाइपरसोनिक हथियार तैयार, ध्वनि HGV टेस्टिंग के लिए रेडी
Zee News
DRDO's Hypersonic HGV: DRDO 2026 में ध्वनि हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल का परीक्षण करेगा. मैक-6 रफ्तार और 1500 किमी रेंज वाला यह स्वदेशी हथियार मिसाइल डिफेंस को चकमा देगा और भारत की रणनीतिक व सेकंड-स्ट्राइक क्षमता को नई मजबूती देगा.
DRDO's Hypersonic HGV: DRDO की तरफ से नए वर्ष की शानदार शुरुआत हुई है. भारत तेजी से स्वदेशी हाइपसोनिक हथियारों की दिशा में बढ़ रहा है. DRDO 2026 की पहली तिमाही में ध्वनि हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल (HGV) की टेस्टिंग करने जा रहा है. यह सिस्टम मैक-5 से ज्यादा रफ्तार से उड़ने में सक्षम होगा और भारत को अमेरिका, रूस और चीन जैसे देशों की कतार में खड़ा कर देगा.
More Related News
