
Disha Patani ने शेयर की cryptic पोस्ट, टाइगर संग ब्रेकअप पर दिया हिंट, बोलीं- सब ठीक होगा
AajTak
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ कई सालों से एक-दूजे को डेट कर रहे थे. अचानक से जब दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगी तो फैन्स को झटका लगा. अब एक्ट्रेस ने एक अजीबो-गरीब पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनका कहना है कि जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा.
बॉलीवुड की हॉटेस्ट जोड़ी टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के ब्रेकअप की खबरें कई दिनों से मार्केट में चर्चा में हैं. दोनों के अलग होने से फैन्स और फॉलोअर्स काफी टेंशन में आए हुए हैं. कई साल तक डेट करने के बाद दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ अलग हो गए हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक अजीबो-गरीब पोस्ट शेयर की है. हालांकि, उन्होंने यह तो इसमें नहीं बताया है कि आखिर वह किस बात से आहत हो रखी हैं, लेकिन कहीं न कहीं देखा जाए तो उन्होंने टाइगर श्रॉफ संग अपने ब्रेकअप की ही बात कही है. ऐसा हम नहीं, फैन्स कयास लगा रहे हैं.
एक्ट्रेस ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट दिशा पाटनी ने पोस्ट को शेयर किया है. उसमें लिखा है कि अगर आपको किसी ने अबतक नहीं बताया है तो सबकुछ एक दिन ठीक हो जाएगा. इसके साथ ही दिशा पाटनी ने एक ब्लू बटरफ्लाई भी बनाई है. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ, दोनों ही काफी समय से दोस्त थे. हर गुजरते दिन के साथ इनका बॉन्ड भी काफी स्ट्रॉन्ग होता गया, लेकिन टाइगर श्रॉफ अपने फिटनेस रूटीन और लाइफ से काफी अब्सेस्ड हैं. ऐसे में वह अपना पूरा ध्यान इन्हीं दो चीजों पर लगाना चाहते हैं.
दिशा पाटनी उम्मीद जता रही थीं कि एक दिन चीजें बदल जाएंगी और सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन इससे उल्ट ही चीजें होती दिखाई दीं. एक-तरफा प्यार एक्ट्रेस को भारी पड़ता दिखा. रिलेशनशिप में चीजें ठीक नहीं हुईं. ऐसे में दोनों ने म्यूचुअल बातचीत के साथ अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया. रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जाता है कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ लिव इन में रहते थे. टाइगर अपने पेरेंट्स से अलग रहते हैं, ऐसे में उन्होंने दिशा संग अपनी बॉन्डिंग मजबूत करने का निर्णय लिया था.
दिशा पाटनी तो टाइगर श्रॉफ संग शादी तक रचाना चाहती थीं, लेकिन एक्टर की ओर से इन पर ब्रेक लग गया. वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी की हाल ही में फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स 2' रिलीज हुई है. इनमें वह अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम के साथ नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिर पर अच्छी चली. जबरदस्त कमाई भी कर गई. पूरी स्टार कास्ट को दर्शकों का ढेर सारा प्यार भी मिला. दिशा पाटनी के पास इस समय और भी फिल्में हैं, जिसमें 'योद्धा' और 'मलंग' का सीक्वल है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर संग इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी देखने के लिए फैन्स बेताब हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











