
Delhi: दो छात्राओं ने बहादुरी दिखाकर मोबाइल स्नेचर को चटाई धूल, किया पुलिस के हवाले
AajTak
Delhi News: राजधानी दिल्ली में दो बहनों के हौसले के आगे मोबाइल स्नैचर को घुटने टेकने पड़े. फोन झपट कर भाग रहे आरोपियों को दोनों बहनों ने पीछा कर दबोच लिया. इस दौरान लोग इकट्ठा हुए और आरोपितों की जमकर पिटाई की,,उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर आई पुलिस ने दोनों बहनों के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया.
Delhi News: दिल्ली के विकासपुरी इलाके में दो बहादुर छात्राओं ने मोबाइल झपट कर भाग रहे आरोपियों को धर दबोचा. इसके बाद आस-पास के लोगों ने आरोपियों की जमकर पिटाई की. लड़कियों की बहादुरी को देख विकासपुरी थाना एसएचओ ने दोनों को इनाम देकर उनकी हौसला अफजाई की. फिलहाल पकड़ा गया आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. विकासपुरी थाना पुलिस ने लड़कियों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें विकासपुरी के विकास नगर इलाके में रहती हैं और क्रिकेट प्लेयर हैं. दोनों ने बताया कि घटना के वक्त वह विकासपुरी में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने ई-रिक्शा से एकेडमी जा रही थीं, इसी बीच पीछे से बाइक सवार बदमाश आया और लड़की के हाथ से फोन छीनकर भागने लगा.
यह देख दोनों बहनों ने हिम्मत दिखाकर ई-रिक्शा से छलांग लगा दी और आरोपियों का पीछा किया. दोनों ने एक राहगीर से लिफ्ट लेकर आरोपियों का पीछा किया. आरोपियों ने आगे जाकर फिर एक वारदात को अंजाम दिया और दोबारा उसी रोड से भागने की कोशिश करने लगे, तभी स्कूटी से पीछा कर रहीं दोनों बहनों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो बाइक सवार दोनों आरोपी सड़क पर गिर गए.
लखनऊ: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोचे बदमाश, महिलाओं को दौड़ा- दौड़ाकर करते थे चेन स्नैचिंग
एक आरोपी को दोनों बहनों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और सूचना पुलिस को दी. लड़कियों की बहादुरी पर विकासपुरी थाना एसएचओ ने दोनों को 500- 500 रुपये का इनाम देकर उनकी हौसला अफजाई की.
इलाके के प्रधान ने भी दोनों लड़कियों की बहादुरी पर सम्मानित करने की बात कही है. जनप्रतिनिधियों से भी छात्राओं की हौसला अफजाई के लिए आग्रह किया है. पकड़े गए आरोपी से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. विकासपुरी थाना पुलिस ने दोनों लड़कियों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










