
DC vs GT: T20 में 7 शतक, 8 हजार रन का आंकड़ा क्रॉस... केएल राहुल ने एक ही मुकाबले में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह T20 क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और क्लासिक बल्लेबाज़ों में से एक हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 10 विकेट से जीत हासिल की. लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह T20 क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और क्लासिक बल्लेबाज़ों में से एक हैं. राहुल ने इस मैच में 60 गेंदों में शतक जड़ा. यह आईपीएल में उनका 5वां शतक था. वहीं T20 करियर में यह उनका सातवां शतक था.
टी20 क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज़ों के बीच सबसे ज्यादा शतक 1. विराट कोहली – 9 शतक 2 रोहित शर्मा – 8 शतक 3. केएल राहुल – 7 शतक 4. अभिषेक शर्मा– 7 शतक
केएल राहुल इस समय विराट कोहली और रोहित शर्मा के बेहद करीब हैं, और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुमकिन है कि वह जल्द ही इस सूची में और ऊपर पहुंच सकते हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
1. विराट कोहली – 8 शतक 2. जोस बटलर – 7 शतक 3. क्रिस गेल – 6 शतक 4. केएल राहुल – 5 शतक
आईपीएल में भी केएल राहुल ने खुद को एक निरंतर और भरोसेमंद बल्लेबाज़ के रूप में साबित किया है. 5 शतकों के साथ वह IPL इतिहास के टॉप चार शतकवीरों में शामिल हैं.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












