
Covid-19: माइक पोम्पिओ का दावा- वुहान लैब रिसर्च के साथ-साथ सैन्य गतिविधियों में शामिल था
ABP News
कोरोना वायरस की उत्पत्ति कहां से हुई? क्या चीन से ये वायरस दुनियाभर में फैला? कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर स्वतंत्र जांच की मांग अमेरिका की नई रिपोर्ट के बाद और तेज हुई है.
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर एक बार आवाज तेज होने लगी है. क्या ये एक प्राकृतिक वायरस है या इसे लैब में बनाया गया? अमेरिका पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अब दावा किया है कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (WIV) अपने नागरिक अनुसंधान के साथ-साथ सैन्य गतिविधियों में लगा हुआ था. इस सिद्धांत की नए सिरे से जांच के बीच ही लैब से कोविड महामारी का जन्म हुआ. पोम्पिओ ने कहा, "मैं जो निश्चित रूप से कह सकता हूं वह यह है कि हम जानते हैं कि वे उस लैब के अंदर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से जुड़े प्रयासों में लगे हुए थे. इसलिए उन्होंने (चीन) जो दावा किया उसके साथ सैन्य गतिविधि की जा रही थी, वह सिर्फ अच्छा पुराना नागरिक शोध था."More Related News
