
Chandigarh Kare Aashiqui: टाइटल ट्रैक रिलीज, आयुष्मान खुराना के लुक पर फिदा हुए फैंस
AajTak
गाने में ढोल नगाड़े की धुन पर आयुष्मान और वाणी के डांस स्टेप्स देख कोई भी स्टेज पर उतर आएगा. गाने में आयुष्मान का लुक भी काबीले तारीफ है. लंबे मूंछे, डोले-शोले और पोनीटेल के साथ उनका फंकी ड्रेसअप, आयुष्मान पर काफी जंच रहा है.
आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. गाने में आयुष्मान खुराना का एकदम धमाकेदार लुक नजर आ रहा है. पंजाबी बोल और बीट्स पर चंडीगढ़ करे आशिकी का यह गाना सुन आपके भी पैर थिरकने को मजबूर हो जाएंगे.
More Related News













