
Captain Virat Kohli: विराट कोहली की कप्तानी का दीवाना हुआ ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, दिया बड़ा बयान
AajTak
कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर-वन बन गई है. विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ अब सरहद पार यानी पाकिस्तान से भी आई है.
Captain Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज के बाद भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म के बाद उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठ रही है. लेकिन इस बीच कप्तान विराट कोहली उनके सपोर्ट में खड़े दिख रहे हैं, इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट उनके समर्थन में आए हैं. सलमान बट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की सफलता का यही राज है कि वह बुरे वक्त में खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहता है. सलमान बट बोले कि अच्छी फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों के साथ तो हर कोई रहता है, लेकिन जिसका बुरा वक्त होता है उसके साथ जो खड़ा रहे, वही बढ़िया कप्तान है. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि जब आप ऐसे वक्त में किसी खिलाड़ी का साथ देते हैं, तो वह बेहतरीन परफॉर्म करता है. सलमान बट ने ये सब अजिंक्य रहाणे के लिए कहा है, जो लंबे वक्त से बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












