
Cannes 2022 Party: शिमरी बॉडी हगिंग ड्रेस में ऐश्वर्या का नया लुक आया सामने, बेटी और पति संग दिए पोज
AajTak
कान्स में 18 मई को स्पेशल पार्टी ऑर्गेनाइज की गई. ये डिनर पार्टी थी L’Oréal Paris की 25वीं एनिवर्सरी की. ऐश्वर्या लॉरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर हैं. ऐसे में इस इवेंट की शान ऐश्वर्या राय ही रहीं.
ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स 2022 में अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कान्स से ऐश्वर्या के अभी तक दो लुक्स सामने आ चुके हैं, जिन्हें फैंस का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. कुछ लोग तो ऐश्वर्या के एक्सपेरिमेंटल लुक्स की तारीफें कर रहे हैं, जबकि कुछ लोगों को ना एक्ट्रेस की ड्रेसेस पसंद आ रही हैं और ना ही मेकअप. अब इसी बीच ऐश्वर्या का एक और नया लुक भी सामने आ गया है.
लॉरियल के इवेंट में ऐश्वर्या का जलवा
दरअसल, कान्स में 18 मई को स्पेशल पार्टी ऑर्गेनाइज की गई. ये डिनर पार्टी थी L’Oréal Paris की 25वीं एनिवर्सरी की. ऐश्वर्या लॉरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर हैं. ऐसे में इस इवेंट की शान ऐश्वर्या राय ही रहीं.
अब इवेंट इतना खास था, तो एक्ट्रेस का लुक भी खास होना तो बनता है. ऐश्वर्या ने लॉरियल पेरिस की 25वीं एनिवर्सरी पर शिमरी बॉडी हगिंग डबल शेडेड गाउन पहना. इस गाउन के साथ उन्होंने पिंक साटिन का कैप कैरी किया, जिसकी ड्रामेटिक स्लीव्ज एक्ट्रेस के लुक को हाईलाइट कर रही हैं.
Cannes 2022: ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस में 'अप्सरा' लगीं Tamannaah Bhatia, ग्लैमरस लुक से कान्स में लूटी महफिल
Cannes 2022 में पहुंचीं Pooja Hegde, फेदर गाउन में दिखा दिलकश अंदाज

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












