
CAG रिपोर्ट कल आएगी, दिल्ली में खलबली मचाएगी... शराब नीति घोटाले और CM आवास पर होंगे बड़े खुलासे!
AajTak
दिल्ली में 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास के रिनोवेशन के लिए जब टेंडर आवंटित हुआ तो अनुमानित लागत 7.91 करोड़ से बढ़कर 8.62 करोड़ रुपये हो गई, जो 13.21 प्रतिशत अधिक था. जब काम पूरा हुआ, तो इस पर कुल 33.66 करोड़ रुपये खर्च हुए, जो एस्टीमेटेड कॉस्ट से 342.31 प्रतिशत अधिक था.
दिल्ली विधानसभा में कल पेश होने वाली सीएजी रिपोर्ट (CAG Report) में '6 फ्लैग स्टाफ रोड' पर मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में गंभीर अनियमितताओं का मुद्दा उठाया गया है. बता दें कि यह वही बंगला है, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड वाले बंगले को और बड़ा करने के लिए नियमों का उल्लंघन करके कैंप ऑफिस और स्टाफ ब्लॉक को भी उसमें मिला लिया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री आवास के मरम्मत कार्य के लिए, लोक निर्माण विभाग (PWD) ने टाइप VII और VIII आवास के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) द्वारा प्रकाशित प्लिंथ एरिया दरों को अपनाकर 7.91 करोड़ रुपये का बजट एस्टीमेट बनाया था. दिल्ली लोक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य को अति आवश्यक घोषित किया गया था. इस बंगले के रिनोवेशन का पूरा काम कोरोना काल के दौरान संपन्न हुआ था.
एस्टीमेट से 342% ज्यादा खर्च में बना CM बंगला
हालांकि, जब इस काम के लिए जब टेंडर आवंटित हुआ तो लागत बढ़कर 8.62 करोड़ रुपये हो गई, जो एस्टीमेटेड बजट से 13.21 प्रतिशत अधिक था. 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास के रिनोवेशन का जब काम पूरा हुआ, तो इस पर कुल 33.66 करोड़ रुपये खर्च हुए, जो एस्टीमेटेड कॉस्ट से 342.31 प्रतिशत अधिक था. ऑडिट में पाया गया कि कंसल्टेंसी वर्क के लिए पीडब्ल्यूडी ने तीन कंसल्टेंसी फर्मों का चयन रिस्ट्रिक्टेड बीडिंग के जरिए करने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया.
यह भी पढ़ें: यमुना का पानी सूखा तो पता चला दिल्लीवालों ने नदी में क्या-क्या फेंका, बना दिया 'प्लास्टिक बीच'
बंगले के रिनोवेशन में हुए खर्च को उचित ठहराने के लिए PWD ने कंसल्टेंसी वर्क की एक वर्ष पुरानी दरों को अपनाया और इसे 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया. रिनोवेशन वर्क के लिए PWD ने फिर से रिस्ट्रिक्टेड बीडिंग का सहारा लिया और वीआईपी क्षेत्रों में ऐसे बंगले बनाने का अनुभव रखने वाले 5 कॉन्ट्रैक्टर्स का चयन उनकी वित्तीय स्थिति और संसाधनों के आधार पर कर लिया. हालांकि ऑडिट में पाया गया कि जिन 5 ठेकेदारों को सीएम आवास के मरम्मत का कार्य सौंपा गया था, उनमें से सिर्फ एक के पास ऐसा बंगला बनाने का अनुभव था, जो दर्शाता है कि रिस्ट्रिक्टेड बीडिंग के लिए अन्य 4 कॉन्ट्रैक्टर्स का चयन मनमाने ढंग से किया गया था.

BJP सांसद राजकुमार चाहर ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण के बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी आपत्तिजनक बातों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और इस प्रकार के बयानों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. राजकुमार चाहर ने स्पष्ट किया कि वह पृथ्वीराज चह्वाण के बयान से पूरी तरह असहमत हैं और ऐसे बयानों से राजनीतिक माहौल प्रभावित होता है. यह घटना राजनीतिक बहसों में नया मोड़ लेकर आई है और दोनों पक्षों के बीच टकराव बढ़ा है. इस पर जनता और राजनीतिक विश्लेषक भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. BJP सांसद ने गंभीरता से इस मामले को सरकारी एजेंसियों के समक्ष रखने की बात कही है ताकि उचित कार्रवाई हो सके. इस वीडियो में इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी गई है.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस विषय पर Ramdas Athawale ने अपनी राय दी है और बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण और मौसम में बदलाव को इसका मुख्य कारण बताया है. इससे निपटने के लिए प्रभावी उपाय जरूरी हैं ताकि लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो. प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए समस्या को गंभीरता से लेना आवश्यक है.











