Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री की इस बात पर CM नीतीश को आ गई थी हंसी, मुख्यमंत्री ने बताया- ये सुनकर हुआ था बहुत आश्चर्य
ABP News
सीएम ने कहा, ' साल 2013 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हमें फोन कर कहा कि राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में दवा उपलब्ध कराई जाती है. हमने हंसते हुए कहा कि हम साल 2006 से ही ये कर रहे हैं.'
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजधानी पटना में मंगलवार को आईएमए के 96वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टरों समेत अन्य लोगों को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने पुराने दिनों की बात याद की. मुख्यमंत्री ने कहा, " 24 नवंबर, 2005 में हम लोगों को काम करने का मौका मिला. उसके बाद हमने सर्वेक्षण कराया और फरवरी 2006 में सर्वे की रिपोर्ट आई, तो उसमें पता चला कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महीने में मात्र 39 मरीज इलाज के लिए जाते थे. उस समय अस्पतालों की क्या हालत थी."
साल 2006 से कर दी व्यवस्था