
Bihar Crime: सिवान में बेखौफ हुए अपराधी, 12 घंटे में दो लोगों को मारी गोली, लोगों में दहशत का माहौल
ABP News
पहली घटना सिवान के दरौंदा थाना इलाके के कंगाली छपरा गांव की है जहां एक बुजुर्ग को गोली मारी गई है. वहीं दूसरी घटना सिवान के गोरियाकोठी थाना इलाके के जगदीशपुर गांव की है.
सिवानः बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधियों ने 12 घंटे के अंदर दो लोगों को गोली मार दी है. सिवान में दो अलग-अलग जगहों पर चली गोली के बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम है. पहली घटना सिवान के दरौंदा थाना इलाके के कंगाली छपरा गांव की है. शनिवार की सुबह अपने घर के समीप टहल रहे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग देव शरण सिंह को दो अज्ञात अपराधियों ने उनके सिर में दो गोली मार दी. घटना के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गोरखपुर रेफर किया गया है.
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि उनके पड़ोसी से वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उन्होंने आशंका जताई है कि जमीनी विवाद में ही देव शरण सिंह को गोली मारी गई है. वहीं दूसरी ओर इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि घटना में संलिप्त अपराधियों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे. अगर ऐसा पुलिस नहीं करती है तो चक्का जाम किया जाएगा.
