
Bihar: अब दोनों पैर से स्कूल जा रही है बिहार की बिटिया, छह इंजीनियरों ने 12 घंटे में तैयार किया था सीमा के लिए पैर
AajTak
जमुई की रहने वाली सीमा का जब स्कूल जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सहारा देने वालों के हाथ उठे. फिल्म अभिनेता सोनू सूद, मंत्री अशोक चौधरी, सुमित सिंह सहित कई लोग सामने आ गए और अब वो दोनों पैरों से स्कूल जा रही है.
बिहार के जमुई जिले की रहने वाली एक स्कूली बच्ची सीमा सड़क हादसे में दिव्यांग हो गई थी, लेकिन पढ़ाई के जुनून में एक पैर के सहारे पैदल ही एक किलोमीटर की दूरी तय कर रोजाना स्कूल जाती थी.
जब उसके स्कूल जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सहारा देने वालों के हाथ उठे. जमुई की इस बेटी को सोशल मीडिया पर देखने के बाद मदद के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद, मंत्री अशोक चौधरी, सुमित सिंह सहित कई लोग सामने आ गए. सीमा पढ़-लिख कर शिक्षिका बनना चाहती है. उसकी पीड़ा को कम करने और अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा पहल की गई. बीईपी के पहल पर भागलपुर में संचालित कृत्रिम अंग निर्माण केंद्र ने सीमा के सपनों को साकार कराने में अहम भूमिका निभाई.
25 मई को मिली थी जानकारी
पेस्थोटेक्टिकस एंड ऑर्थोटेक्टिक्स (पीओआई) की टीम ने एक नया कृत्रिम पैर सीमा के लिए बनाया. सीमा के कृत्रिम पैर निर्माण को लेकर लैब के इंजीनियर सुमंत कुमार सिंह ने बताया कि 25 मई को जिले के डीपीओ देवेंद्र नारायण पंडित ने उन्हें सीमा की समस्या से अवगत कराया और कृत्रिम पैर का जल्द निर्माण करने की बात कही.

एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू अलग-अलग शहरों में पहुंचकर समर्थन देने की अपील कर रही हैं. इस कड़ी में सोमवार (4 जुलाई) को वे झारखंड की राजधानी रांची पहुंचीं. जहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन से औपचारिक मुलाकात कर राष्ट्रपति चुनाव में अपने लिए समर्थन की अपील की. राज्य के सीएम हेमन्त सोरेन भी मौजूद रहे. इस दौरान द्रौपदी मुर्मू बेहद भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि उनकी रग में झारखंड का ही खून दौड़ता है. उनकी दादी यहां से थीं. NDA उम्मीदवार चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री से हुई बातचीत के बारे में बताते समय उनका गला रुंध गया. देखें और क्या बोलीं राष्ट्रपति उम्मीदवार.

वाराणसी के अस्सी घाट के एक चबूतरे पर गरीब बच्चों का भविष्य संवारने की कवायद चल रही है. दरअसल, जय मां गंगा सेवा समिति द्वारा यहां पर घाट पाठशाला चलाई जा रही है. जहां हर रोज 25 से 30 ऐसे बच्चों को शिक्षा दी जाती है, जिनके परिजन उनकी पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा सकते. समिति द्वारा बच्चों को पढ़ने की सभी सामग्री भी दी गई है. बच्चों को पढ़ा रहे समिति के सदस्य ने बताया कि उनके द्वारा हर रोज इन मासूमों को शिक्षा दी जाती है. इसके साथ ही उनके द्वारा गरीबों को मुफ्त में भोजन भी दिया जाता है. उनका उद्देश्य ऐसे परिवारों के बच्चों को शिक्षित करना है, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.

अमरावती के उमेश कोल्हे मर्डर केस का नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो आरोपी उमेश पर हमला करते दिख रहे हैं. सीसीटीवी में उमेश के कातिलों का एक और साथी नजर आ रहा है जो वारदात के वक्त पास में बाइक पर मौजूद था. अमरावती में हुई उमेश कोल्हे की हत्या के केस में व्हाट्सएप चैट भी मिला है जो कि ब्लैक फ्रीडम नाम के ग्रुप पर शेयर किया गया था. आरोपी यूसुफ खान ने डॉक्टर यूसुफ सर के नाम से उमेश की पोस्ट साझा की थी जिसके बाद इरफान ने हत्या की साजिश रची थी. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए 100 शहर 100 खबर.