
Bigg Boss OTT 3 Premiere Review: बोरिंग एपिसोड में अनिल कपूर के 'झकास स्टाइल' ने डाली जान, पहले दिन छा गई 'गांव की छोरी' शिवानी
AajTak
Bigg Boss OTT 3 Review: इंतजार खत्म हुआ...हम सबका फेवरेट शो बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू हो चुका है. अनिल कपूर ने पहली बार में ही अपने होस्टिंग स्टाइल से इंप्रेस किया, लेकिन फिर भी सलमान खान की कमी काफी खली. शो में गांव की छोरी शिवानी ने आते ही तहलका मचा दिया. एल्विश के दोस्त लवकेश कटारिया का एटीट्यूड उनके किसी काम नहीं आया. जानिए कैसा रहा बिग बॉस का प्रीमियर एपिसोड?
Bigg Boss OTT 3 Premiere Review: ड्रामा...ह्यूमर...फन और लड़ाई-झगड़ों से पैक्ड देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड लॉन्च हो चुका है. इस बार बिग बॉस के मंच पर 'टाइगर की दहाड़' नहीं, बल्कि अनिल कपूर के 'झकास' की गूंज सुनाई दी. 16 कंटेस्टेंट्स ने स्वैग के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री की, लेकिन प्रीमियर डे उतना स्पाइसी और थ्रिलर नहीं रहा, जितना सोचा था. एंटरटेनमेंट का डोज पहले ही दिन फीका पड़ता दिखा. हालांकि, अनिल कपूर के एफर्ट्स काबिल-ए-तारीफ थे. उन्होंने शो में जान डालने की अच्छी कोशिश की, लेकिन फिर भी सीजन का पहला एपिसोड हमें 4 घंटे तक स्क्रीन्स से बांधे रखने में स्ट्रगल करता दिखा. आइए जानते हैं बिग बॉस का प्रीमियर डे 'एंटरटेनमेंट का टेस्ट' पास कर पाया या नहीं.
अनिल कपूर की 'झकास होस्टिंग', फिर क्यों याद आए सलमान खान?
'कांटे नहीं कटते' और 'धिनक धिन धा' गानों पर डांस करते हुए बॉलीवुड के मोस्ट प्रॉमिंस एक्टर अनिल कपूर ने 'झकास' एंट्री मारी. उन्होंने अपने ऑरा और स्वैग से काफी इंप्रेस किया. अनिल ने एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स को खास अंदाज में इंट्रोड्यूस भी किया. पहली बार के लिहाज से अनिल कपूर ने अपने होस्टिंग स्टाइल से बड़ी छाप छोड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन सलमान खान जिस तरह कंटेस्टेंट्स के साथ स्टेज पर मस्ती-मजाक करते हैं, उन्हें शो के लिए मोटिवेट करते हैं, कंटेस्टेंट्स संग उस फन बैंटर को दर्शकों ने काफी मिस किया.
हालांकि, सिर्फ प्रीमियर डे पर अनिल कपूर को जज करना गलत होगा, बॉलीवुड के झकास एक्टर अपनी होस्टिंग से कितना धमाल मचा पाते हैं ये पहले वीकेंड का वार एपिसोड के बाद क्लियर हो जाएगा. लेकिन कहना पड़ेगा पहली बार के लिहाज से उन्होंने शो को अपने बलबूते पर अच्छी तरह संभाला.
किसकी एंट्री रही धमाकेदार, किसने पहले दिन किया बोर? वैसे बिग बॉस के कास्टिंग डायरेक्टर की दाद देनी पड़ेगी. 16 कंटेस्टेंट्स पर नजर डाली जाए तो सभी एक दूजे से काफी अलग और यूनिक हैं. खिलाड़ियों को चुनकर लाया गया है. दिग्गज जर्नलिस्ट से लेकर बॉक्सर, एक्टर्स समेत सोशल मीडिया वर्ल्ड के पॉपुलर चेहरों को एक साथ एक शो में देखना रिफ्रेशिंग है. लेकिन पहले दिन ही कई कंटेस्टेंट्स काफी सुस्त और लो दिखाई दिए, जिन्हें देखकर कई बार स्क्रीन्स बंद करके नींद की झप्पी लेने को मन किया.
शो में 'पड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित ने अपने ऊपर लगे आरोपों को जिस तरह गलत बताया उनकी एनर्जी देख लगा कि घर के अंदर घुसते ही वो आग लगा देंगी, लेकिन वो काफी ठंडी दिखीं. घर के अंदर एक्टर रणवीर शौरी के सुस्तपन को देखकर लगा कि पहले ही दिन उनकी एनर्जी खत्म हो गई है. इंफ्लुएंसर, विशाल पांडे तो पहले ही दिन लवकेश कटारिया का पल्लू थामकर उनके हां में हां भरते दिखे.













