
Bigg boss marathi season 5: शुरू होने वाला है कॉन्ट्रोवर्सी का ओवरडोज, रितेश देशमुख करेंगे होस्ट
AajTak
कलर्स मराठी के चैनल पर बिग बॉस के पांचवे सीजन का प्रोमो शेयर किया गया. इसे देख फैंस बिल्कुल सरप्राइज हो गए. रितेश देशमुख स्वैग और स्टाइल से...मूछों को ताव देते हुए, एंट्री लेते दिखे. रितेश ने अपने स्टाइल से बता दिया कि वो हर कंटेस्टेंट पर नजर रखने वाले हैं.
बिग बॉस....आ गया है! हां फिलहाल मगर मराठी में, लेकिन नए तेवर और कलेवर के साथ. इस बार बिग बॉस को होस्ट के तौर पर नया चेहरा भी मिल गया है. फिर से आपको खूब ड्रामा, मसाला और लड़ाई झगड़ा देखने को मिलने वाला है. इस बार एंटरटेनमेंट के इस डोज में डबल तड़का क्योंकि रितेश देशमुख लगाने वाले हैं. इसका अनाउंसमेंट हाल ही में किया गया.
रितेश बने बिग बॉस के होस्ट
कलर्स मराठी के चैनल पर बिग बॉस के पांचवे सीजन का प्रोमो शेयर किया गया. इसे देख फैंस बिल्कुल सरप्राइज हो गए. रितेश देशमुख स्वैग और स्टाइल से...मूछों को ताव देते हुए, एंट्री लेते दिखे. रितेश ने अपने स्टाइल से बता दिया कि वो हर कंटेस्टेंट पर नजर रखने वाले हैं.
प्रोमो शेयर कर लिखा गया- मराठी मनोरंजन का "बिग बॉस". सबको "पागल" बनाने आ रहे हैं... दमदार होस्ट, सुपरस्टार रितेश देशमुख!! ये शो कलर्स मराठी एयर किया जाएगा. साथ ही जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में स्ट्रीम किया जाएगा.
यहां देखें प्रोमो...
बंटे महेश-रितेश के फैंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











