
Bigg Boss: 3 महीने बाद भाई से मिले अमाल, अरमान के गले लगकर रोए, फैंस हुए इमोशनल
AajTak
बिग बॉस में फैमिली वीक चल रहा है. अमाल मलिक और उनके भाई अरमान मलिक का भावुक रीयूनियन दर्शकों को भावुक कर गया. अरमान ने गाते हुए घर में एंट्री ली और अमाल को गले लगाकर उन्हें भावुक कर दिया. भाइयों का बॉन्ड दिल को छू लेने वाला है.
बिग बॉस 19 में चल रहे फैमिली वीक ने सबके इमोशंस को हाई कर दिया है. कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, अशनूर कौर के घरवालों की झलक फैंस ने देख ली. अब शो में अमाल मलिक की फैमिली नजर आने वाली है. अमाल के भाई और म्यूजिक सेंसेशन अरमान मलिक ने घर में एंट्री ली है. करीबन 3 महीने बाद अपने भाई से मिलकर अमाल इमोशनल हो जाते हैं.
इमोशनल हुए अमाल मलिक
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें उनका ब्रदरहुड देखने को मिलता है. भाइयों का इमोशनल बॉन्ड देख घरवालों की ही नहीं बल्कि फैंस की भी आंखें नम हो गई हैं. अरमान ने गाते हुए बीबी हाउस में एंट्री ली. इस दौरान अमाल पूल किनारे लेटे हुए थे. अरमान अपने भाई के पास जाते हैं उन्हें गले से लगाते हैं. भाई के माथे पर KISS करते हैं और आंसू पोछते हैं. अमाल और अरमान बाद में एक दूसरे को Hug कर रोते हैं. उनके पास बैठीं फरहाना भट्ट ये मोमेंट देखकर इमोशनल हो जाती हैं.
अमाल-अरमान का शानदार बॉन्ड
अमाल और अरमान के रीयूनियन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. पहले खबरें थीं कि शो में अमाल के पिता डब्बू मलिक एंट्री लेंगे. लेकिन उनकी जगह अरमान ने घर में आकर अपने भाई को सरप्राइज किया है. अमाल और अरमान का बॉन्ड लोगों को काफी पसंद है. दोनों भाई म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. अमाल शो में कई दफा अपनी फैमिली का जिक्र कर चुके हैं.
डिप्रेशन से जूझ रहे थे अमाल

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












