
Bigg Boss 19: फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट का खेल हुआ खत्म, घर में शुरू हुई किचन पॉलिटिक्स
AajTak
'बिग बॉस' के फाइनल में अब बस चंद हफ्ते बचे हैं. ऐसे में हर कंटेस्टेंट यही चाहता है कि वो शो के फिनाले में जाए. लेकिन इस हफ्ते शो से एक कंटेस्टेंट को बाहर जाना पड़ गया है. उनके एविक्शन से घरवाले हैरान हैं और इमोशनल हो गए हैं.
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस' हर हफ्ते कहानी में एक नया ट्विस्ट लेकर आता है. पिछले दो हफ्तों में शो से सिर्फ एक ही कंटेस्टेंट मृदुल बाहर हुए हैं, जो जनता के वोट्स के दम पर एविक्ट हुए थे. अब चूंकि शो का फिनाले बेहद करीब है, ऐसे में हर घरवाले की नजर ट्रॉफी की तरफ है. लेकिन इस रेस से आज एक कंटेस्टेंट बाहर हो चुका है.
'बिग बॉस' से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता
संडे के 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने बताया कि एक्ट्रेस कुनिका सदानंद का सफर शो से खत्म हुआ है. उन्हें जनता ने सबसे कम वोट्स दिए हैं. कुनिका, जिन्हें घर में 'राज माता' की उपाधि मिली थी, वो अब 'बिग बॉस' छोड़कर चली गई हैं. उनके एविक्शन ने सभी को हक्का-बक्का कर दिया. घर का हर एक सदस्य उनके जाने से दुखी था.
कुनिका घर में किचन का पूरा काम संभालती नजर आई थीं. उनके बिना घर का खाना अधूरा लगता है. हर कोई घर में कुनिका के खाने का आदी हो चुका था. ऐसे में उनका शो से चले जाना सभी के लिए किसी धक्के से कम नहीं था. यहां तक कि खुद सलमान भी कुनिका के एविक्शन से शॉक्ड रहे.
'बिग बॉस' एक ऐसा शो रहा है जिसमें कहा जाता है कि जो भी किचन की जिम्मेदारी संभालता है, उसका सफर शो में सबसे लंबा रहता है. पिछले कई सीजन्स में देखा गया है कि जिस किसी कंटेस्टेंट का किचन पर कब्जा रहा है, वो शो का विजेता रहा है. शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कड़, जूही परमार ये वो नाम हैं, जो किचन में सबसे ज्यादा रहीं और अंत में विजेता बनकर निकलीं.
घर में शुरू होगी किचन को लेकर पॉलिटिक्स?

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









