
Bigg Boss 19: टिकट-टू-फिनाले के लिए सेलेब्स के बीच छिड़ी जंग, टारगेट पर मालती-शहबाज, किसने मारी बाजी?
AajTak
बिग बॉस 19 को जल्द ही अपना विनर मिलने वाला है. शो को टॉप 8 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. अब कंटेस्टेंट्स के बीच टिकट-टू-फिनाले जीतने को लेकर जंग छिड़ गई है. आखिर फिनाले में कौन अपनी जगह बनाएगा, ये देखने वाली बात होगी.
बिग बॉस 19 आखिर अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच चुका है. शो के ग्रैंड फिनाले में कुछ ही दिन बाकी हैं. सभी खिलाड़ी शो जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अब घरवालों के बीच टिकट-टू-फिनाले जीतने को लेकर जंग छिड़ गई है.
किसे मिलेगा टिकट-टू-फिनाले?
शो का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है. वीडियो में देख सकते हैं कि बिग बॉस घरवालों को टिकट-टू-फिनाले जीतने का मौका देते हैं. टिकट-टू-फिनाले देखकर घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी खुशी से झूमते दिखे.
बिग बॉस ने घरवालों से कहा- इस टिकट को जीतकर आप शो के फिनाले में पहुंचने वाले पहले सदस्य बन सकते हैं. हालांकि, शो के दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स मालती चाहर और शहबाज की किस्मत का फैसला लेने का मौका बिग बॉस ने घरवालों को दिया. बिग बॉस ने घरवालों से कहा- 'शहबाज और मालती को टिकट-टू-फिनाले दिया जाना चाहिए या नहीं ये फैसला मैं घरवालों की सरकार पर छोड़ता हूं.'
मगर ज्यादातर घरवाले मालती और शहबाज को फिनाले वीक से हटाने के फेवर में दिखे. फरहाना बोलीं- स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी उनकी नहीं देखी. गौरव बोले- मालती की बातें मुझे बिल्कुल समझ नहीं आतीं. वहीं, अशनूर ने कहा कि वो अपने कॉम्पिटिशन को हटाना चाहती हैं.
घरवालों की बातें सुनकर लग रहा है कि वो मालती और शहबाज को टिकट-टू-फिनाले की रेस से बाहर करना चाहते हैं. प्रोमो वीडियो पर फैंस भी अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. फैंस अपने-अपने फेवरेट स्टार्स को सपोर्ट कर रहे हैं.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












