
Bigg Boss 16: शालीन-निम्रत के बीच हुआ कैप्टेंसी मुकाबला, 'छोटी सरदारनी' ने जीती हारी बाजी
AajTak
कैप्टेंसी हाथ से जाने के बाद बिग बॉस ने निम्रत को दोबारा कैप्टन बनने का मौका दिया. इस बार कैप्टन पद के लिये शालीन भी उम्मीदवार बने. शालीन ने टास्क में निम्रत को जबरदस्त टक्कर दी. पर छोटी सरदारनी ने टास्क में अपना दमखम दिखाया. इसके बाद उन्हें दूसरी बार कैप्टन का मौका मिला.
इस बार बिग बॉस हाउस में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब शो में सिर्फ घर के कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि बिग बॉस खुद भी दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने निमृत कौर को कैप्टेंसी से फायर करके उन्हें बड़ा झटका दिया. पहले हफ्ते में निम्रत को काफी आसानी से कैप्टेंसी मिल गई थी. पर इस बार उन्हें कैप्टन की कुर्सी पाने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ी. खुशी की बात ये है कि निम्रत दूसरी बार घर की कैप्टन बन गईं.
निम्रत ने जीता कैप्टनेसी टास्क निम्रत कौर को बिग बॉस ने पहले ही चेतावनी दी थी कि कभी भी उन्हें कैप्टन की पोजिशन से फायर किया जा सकता है. निम्रत ने इस चेतावनी को गंभीरता से लिया और अपना काम शिद्दत से किया. पर कहीं ना कहीं निम्रत बिग बॉस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं और उन्हें कैप्टेंसी से हाथ धोना पड़ा. इसके बाद बिग बॉस ने उनसे कैप्टन की पोजिशन छीन ली.
कैप्टेंसी हाथ से जाने के बाद बिग बॉस ने निम्रत को दोबारा कैप्टन बनने का मौका दिया. इस बार कैप्टन पद के लिये शालीन भी उम्मीदवार बने. शालीन ने टास्क में निम्रत को जबरदस्त टक्कर दी. पर छोटी सरदारनी ने टास्क में अपना दमखम दिखाया. इसके बाद निम्रत दोबारा घर की कैप्टन बन गई हैं. हांलाकि, शालीन ने घर में हुए पहले टास्क में जबरदस्त प्रदर्शन किया.
इमली हुईं इमोशनल एक तरफ घर में कैप्टेंसी टास्क चल रहा था. दूसरी ओर इमली यानी सुम्बुल तौकीर खुद को अकेला महसूस कर रही थीं. साजिद खान के आगे अपना दर्द शेयर करते हुए सुम्बुल ने कहा कि वो इस शो के लिये नहीं हैं. वो छोटी हैं. इसलिये घर में सबसे घुल-मिल नहीं पा रही हैं. सुम्बुल कहती हैं कि शो में सब लोग उन्हें बच्चा समझते हैं. इसलिये उन्हें हर मुद्दे से साइड कर दिया जाता है.
हांलाकि, साजिद ने सुम्बुल को काफी समझाया. सुम्बुल को हंसाने के लिये साजिद खान ने अब्दू को बुलाया और आखिरकार वो अपने इस मकसद में कामयाब रहे.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










