
Bigg Boss 15: सिम्बा नागपाल ने उमर को आसिम से किया कंपेयर, बोले- 'फट्टू रियाज, भाई के दम पर आया, नहीं कोई औकात'
AajTak
सिम्बा नागपाल जो शो की शुरुआत से साइलेंट मोड में दिखाई दे रहे थे, पहली बार चीखते-चिल्लाते हुए नजर आए. सिम्बा ने उमर से कहा कि उनकी खुद की कोई पहचान नहीं है, बल्कि वो अपने छोटे भाई आसिम रियाज की पॉपुलैरिटी के दम पर यहां पहुंचे हैं.
बिग बॉस 15 का बीते दिन का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. बिग बॉस ने सभी जंगलवासियों को एक खास टास्क दिया. टास्क में तीन टीमें बनाई गईं और जीतने वाली टीम को बिग बॉस के मुख्य घर में जाने का मौका मिलने वाला है. लेकिन टास्क करते समय उमर रियाज, ईशान सहगल और सिम्बा नागपाल काफी एग्रेसिव मोड में नजर आए और आपस में भिड़ते हुए भी दिखाई दिए.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












