
Bigg Boss से बाहर होंगे साजिद खान? होस्ट सलमान ने लगाई फटकार, बोले- शो में क्या कर रहे हो?
AajTak
बिग बॉस के वीकेंड का वार में सलमान ने साजिद की क्लास लगाई है. साजिद को दबंग खान ने रियलिटी चैक दिया. सलमान, साजिद खान के डबल स्टैंडर्ड को सबके सामने लेकर आए. सलमान ने उनसे पूछा- साजिद इस घर के अंदर कर क्या रहा है? लोगों ने साजिद को शो से बाहर करने की मांग की है.
रियलिटी शो बिग बॉस 16 में साजिद खान जबसे आए हैं बैकफुट पर ही खेल रहे हैं. क्योंकि साजिद खान में पोटेंशियल है इसके बाद भी उनका वीक गेम कईयों को निराश कर रहा है. होस्ट सलमान खान भी साजिद के गेम से खासे खुश नहीं हैं. तभी तो वीकेंड का वार में सलमान ने साजिद की क्लास लगाई है.
साजिद खान को पड़ी डांट शुक्रवार के एपिसोड में सलमान खान ने साजिद खान को फटकार लगाई है. साजिद को दबंग खान ने रियलिटी चैक दिया. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान फिल्ममेकर साजिद खान के डबल स्टैंडर्ड को सबके सामने लेकर आए. सलमान ने उनसे पूछा- साजिद इस घर के अंदर कर क्या रहा है? जवाब में साजिद ने कहा- वक्त आने पर करके दिखाऊंगा. सलमान खान उनकी इस बात से सहमत नहीं दिखे.
सलमान ने साजिद को कहा हिपोक्रेट
सलमान ने साजिद को करेक्ट करते हुए कहा कि वक्त यहां पर नहीं मिलता. आपको घर से निकालने की वजह आप खुद ही दे रहे हो. बात समझ में आ रही है या नहीं. आप हिपोक्रेट दिख रहे हो. स्टैंड लेते हो फिर स्टैंड बदल लेते हो. ये है डबल स्टैंडर्ड. साजिद खान को डांट पड़ने की असली वजह आपको शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगी. ये प्रोमो सामने आने के बाद साजिद खान के हेटर्स फिर से एक्टिव हो गए हैं.
फिर ट्रोल हुए साजिद
लोगों ने साजिद को शो से बाहर करने की मांग की है. यूजर ने लिखा- साजिद को निकालो घर से. कई लोग साजिद पर इसलिए भी भड़क रहे हैं क्योंकि गौतम के राशन दांव पर लगाकर कैप्टन बनने पर साजिद खान ने उन्हें जमकर गालियां सुनाई थीं. जैसा कि सभी को मालूम है जबसे साजिद खान बिग बॉस में आए हैं उन्हें शो से निकालने की मांग जारी है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











