
Bigg Boss फ्लॉप होने का ठीकरा कंटेस्टेंट्स पर फोड़ना कितना सही? मेकर्स भी कम जिम्मेदार नहीं
AajTak
अपनी इस रिपोर्ट में हम उन सभी वाकयों का जिक्र करेंगे, जो क्रिएटिव टीम पर सवाल खड़े करती है. आप भी कहेंगे कि एंटरटेनमेंट के नाम पर बोरियत परोसने वाले मेकर्स के फ्लॉप आइडियाज में अब नयापन लाने की बेहद जरूरत है. वरना ऐसा दिन आने में वक्त नहीं लगेगा, जब बिग बॉस इतिहास बनकर रह जाएगा.
कहावत तो सुनी ही होगी- ऊंची दुकान फीके पकवान. ठीक ऐसा ही हाल देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का हो गया है. बड़े बैनर के इस शो को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान होस्ट करते हैं. टीवी वर्ल्ड के नामी सितारे शो में कंटेस्टेंट्स बनकर आते हैं. इतना सब कुछ, फिर भी शो की दो सीजन्स से TRP नहीं आ रही. लोग सीजन फ्लॉप होने का सारा ठीकरा कंटेस्टेंट्स पर फोड़ते दिखते हैं. पर क्या आपने ये बात नोटिस कि शो के इस हाशिए के पीछे मेकर्स, क्रिएटिव टीम भी कम जिम्मेदार नहीं है.
More Related News













