
Bholaa Box Office Collection Day 1: भौकाल नहीं मचा पाया 'भोला', दृश्यम 2 से कम ओपनिंग कलेक्शन, वीकेंड पर नजरें
AajTak
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'भोला' के पहले दिन का कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म ने फर्स्ट डे 11.20 करोड़ का बिजनेस किया. तरण ने बताया कि भोला ने पहले दिन (रामनवमी) ठीक-ठाक कमाई की. इवनिंग शोज में फिल्म को लेकर अच्छा फुटफॉल देखने को मिला. जिसने मॉर्निंग और नून में हुए कम शोज की भरपाई की.
अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म 'भोला' का भौकाल सिनेमाघरों में धूम मचा रहा है. लेकिन इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े फैंस को थोड़ा परेशान जरूर कर सकते हैं. 'भोला' ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से कम कमाई की है. अनुमान था कि अजय देवगन की एक्शन एंटरटेनर पहले दिन 15 करोड़ रुपये के करीब कमाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.
'भोला' ने पहले दिन कितने कमाए? ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'भोला' के पहले दिन का कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म ने फर्स्ट डे 11.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. तरण ने बताया कि भोला ने पहले दिन (रामनवमी) ठीक-ठाक कमाई की. इवनिंग शोज में फिल्म को लेकर अच्छा फुटफॉल देखने को मिला. जिसने मॉर्निंग और नून में हुए कम शोज की भरपाई की. वीकेंड में फिल्म के लिए अच्छी कमाई करना जरूरी है. भोला को पब्लिक और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. एक्शन एंटरटेनर मूवी से फैंस को काफी उम्मीदें हैं.
#Bholaa puts up a decent score on Day 1 [#RamNavmi]… Healthy footfalls during spot bookings - towards evening shows specifically - compensate for the low turnout in morning + noon shows… Thu ₹ 11.20 cr. #India biz. Day 1 biz tilts more towards mass centres, with #Mumbai… pic.twitter.com/dbQ4M0juh4
'भोला' से ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन में रणबीर कपूर की मूवी 'तू झूठी मैं मक्कार' को पछाड़कर 2023 की सेकंड हाईएस्ट ओपनर बनेगी. अफसोस ऐसा तो नहीं हुआ. रणबीर की फिल्म ने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'भोला' ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में 'दृश्यम 2' से भी पिछड़ी है. इसने फर्स्ट डे 15.38 करोड़ रुपये कमाए थे. 'दृश्यम 2' का इंडिया नेट कलेक्शन 239.67 करोड़ रुपये है.
'भोला' तमिल मूवी कैथी की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इसे IMAX और 3D फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. इसमें अजय देवगन के अलावा तब्बू, गजराज राव, अमाला पॉल, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा अहम रोल में हैं. अजय ने फिल्म में एक्टिंग ही नहीं इसका डायरेक्शन भी किया है.
कैसी बनी है फिल्म 'भोला'? 'भोला' को लेकर जो भी रिव्यू सामने आए हैं, उनमें फिल्म को पैसा वसूल बताया गया है. मूवी में एक्शन सीन्स की भरमार है. हल्की-सी कमी इमोशंस की दिखती है. बाकी फिल्म में स्टार्ट टू फिनिश अजय देवगन ही छाए हुए हैं. साउथ मूवी 'कैथी' को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. 'भोला' की एंडिंग का सबसे बड़ा सरप्राइज ये रहा कि इसका अगला पार्ट भी आएगा. अभिषेक बच्चन के कैमियों को लोगों की वाहवाही मिली है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











