
BB15: Devoleena ने हाथ पर काटा, भड़के Abhijeet Bichukale ने मारने के लिए उठाया पत्थर, बोले- इसे एविक्ट करो
AajTak
देवोलीना और बिचुकले के बीच दिखे इस एग्रेशन पर सलमान खान का वार देखने लायक होगा. कभी अच्छे दोस्त रहे ये दोनों अब जिस तरह से लड़ते नजर आ रहे हैं, उसने सभी का ध्यान खींचा है. अपकमिंग एपिसोड में टिकट टू फिनाले की जंग देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं.
बिग बॉस 15 में लगता है इस बार एग्रेशन के सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. कोई लोहे के औजार से वार कर रहा, कोई पूल में धकेल रहा तो कोई सामने वाले को उठाकर पटक रहा... इसे फेहरिस्त में अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. देवीलीना ने टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान अभिजीत बिचुकले के हाथ पर दांतों से काट लिया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












