
BB15: महीनों बाद हुआ Shilpa Shetty-Shamita Shetty का मिलन, एक-दूसरे को देखते ही निकले आंसू
AajTak
शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के बेहद करीब हैं. मौका कोई भी हो दोनों बहने अकसर साथ ही घूमती-फिरती दिखाई देती हैं. बिग बॉस में आने से पहले शायद ही शमिता कभी अपनी बहन से इतने दिनों तक दूर रहीं. इसलिये महीनों बाद शिल्पा को देख कर शमिता अपने इमोशन्स छिपा नहीं पाईं.
बिग बॉस 15: इस फ्राइडे बिग बॉस हाउस में डबल इमोशन्स और डबल प्यार देखने को मिलेगा. वीकेंड का वार पर कई सेलेब्स बिग बॉस के मंच धमाल मचाने के लिये तैयार हैं. खास मौके पर महीनों बाद शिल्पा शेट्टी और शमिता का मिलन भी होगा. शमिता और शिल्पा के मिलन का पल शो की ऑडियंस को काफी इमोशनल करने वाला है. वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आ चुका है और देखिये कैसे शिल्पा की एंट्री ने पूरे घर का माहौल बदल दिया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












