
BB15: फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स ने देखी यादगार जर्नी की झलक, Bharti-Harsh ने जज किया हुनर
AajTak
BB15: महीनों तक एक ही घर में अंजान लोगों के साथ रहना हर किसी के लिये एक मुश्किल टास्क था. पर बिग बॉस 15 के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने ये कर दिखाया. शो अपने अंतिम पड़ाव पर है. हर बार की तरह इस बार भी सभी सदस्यों को उनकी यादगार जर्नी दिखाई गई.
बिग बॉस 15 अब फिनाले से चंद घंटे दूर रह गया. रश्मि देसाई, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश टॉप-6 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. महीनों तक बिग बॉस हाउस में रह कर सभी सदस्यों ने एक मुश्किलों भरा सफर तय किया है. शो खत्म होने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स की बिग बॉस जर्नी दिखाई गई. तो देर की किस बात की हम भी इनकी जर्नी का हिस्सा बन जाते हैं.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












