
BB OTT: वीकेंड का वार में आएंगी निक्की तंबोली-रुबीना दिलैक, बताया कौन है फेवरेट
AajTak
निक्की और रुबीना ने बिग बॉस ओटीटी के अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम भी बताया. रुबीना ने कहा कि उन्हें शमिता शेट्टी पसंद हैं. वहीं निक्की ने कहा कि वे प्रतीक सहजपाल के एटिट्यूड की फैन बन गई हैं. देखना होगा घर में जाकर निक्की और रुबीना क्या धमाल मचाती हैं.
बिग बॉस ओटीटी सुर्खियों में बना हुआ है. शो में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों का दिल जीत रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी के तीसरे वीकेंड का वार में शो में मेहमान बनकर नजर आएंगे सीजन 15 को दो खास कंटेस्टेंट. जो हैं निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक.More Related News













