
BB OTT: प्रतीक से हाथापाई के बाद आउट हुए जीशान, घर से बाहर निकलकर दिखाई चोट
AajTak
बिग बॉस ओटीटी के घर में बुधवार का दिन काफी शॉकिंग रहा. बिग बॉस ने जीशान खान को घर से बाहर निकाल दिया. दरअसल, एक टास्क के दौरान जीशान की प्रतीक संग हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद बिग बॉस ने जीशान को सजा देते हुए घर बाहर निकाल दिया.
बिग बॉस ओटीटी के घर में बुधवार का दिन काफी शॉकिंग रहा. बिग बॉस ने जीशान खान को घर से बाहर निकाल दिया. दरअसल, एक टास्क के दौरान जीशान की प्रतीक संग हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद बिग बॉस ने जीशान को सजा देते हुए घर बाहर निकाल दिया. बता दें कि बिग बॉस के घर में फिजिकल वायलेंस की परमिशन नहीं है. घर के अंदर आप किसी पर हाथ नहीं उठा सकते. पिछले सीजन में भी जब विकास गुप्ता ने गुस्से में अर्शी खान को पूल में धक्का मारकर गिरा दिया था, तो उन्हें भी बिग बॉस के घर से बाहर होना पड़ा था. हालांकि, शो में उनकी दोबारा वापसी हुई थी.More Related News













