
BB OTT: प्रतीक को टास्क में 'बेस्ट फ्रेंड' मूस ने दिया धोखा, फूट-फूटकर रोए, नेहा भसीन ने संभाला
AajTak
प्रतीक शो में नेहा के अलावा मूस और निशांत को अपना बेस्ट फ्रेंड मानते हैं और उनसे इमोशनली कनेक्ट हैं. लेकिन मूस का उन्हें छोड़कर दिव्या का साथ देना प्रतीक को अच्छा नहीं लगा. मूस की इस बात से प्रतीक शो में काफी टूटे और बिखरे हुए नजर आए. प्रतीक को लाइव टेलीकास्ट में फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया, जिसके बाद नेहा भसीन ने उन्हें संभाला.
बिग बॉस ओटीटी के घर में कब कौन अपनी बात से पलट जाए, किसी का कुछ पता नहीं चलता है. ऐसा ही कुछ बीते दिन मूस जट्टाना ने भी किया. शो की शुरुआत में प्रतीक को अपना बेस्ट फ्रेंड कहने वाली मूस ने घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेशन से बचने वाले टास्क में दिव्या को बचाने के लिए के लिए अपने दोस्त प्रतीक का ही साथ छोड़ दिया, जिससे प्रतीक काफी दुखी नजर आए.More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












