
Badhaai Do के लिए राजकुमार राव ने किया जबरदस्त ट्रॉन्सफॉर्मेशन, शेयर की फोटो
AajTak
सभी जानते हैं कि किसी भी रोल के लिए राजकुमार राव दीवानगी की हद तक चले जाते हैं. उन्होंने पहले भी फिल्मों में ऐसा कर के दिखाया है. तभी तो उनका रोल काफी इंपैक्टफुल रहता है. हाल ही में राजकुमार ने अपनी हालिया पोस्ट के जरिए ये बताया है कि बधाई दो फिल्म के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की.
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव आए दिन सफलता का अभिप्राय बनते जा रहे हैं. राजकुमार हाल ही में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर संग फिल्म बधाई दो में नजर आए हैं. फिल्म को LGBTQ कॉम्युनिटी पर फोकस कर के बनाया गया है और इसमें एक और स्टीरियोटाइप्स टूटते हुए दिखाया गया है. भूमि और राजकुमार अच्छे कंटेंट पर काम करना पसंद करते हैं और ये फिल्म वैसी ही है. फिल्म के लिए राजकुमार राव ने खूब मेहनत की. उन्होंने एक फोटो के जरिए अपना बॉडी ट्रान्सफॉर्मेशन भी दिखाया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












