
Bade Miyan Chote Miyan से Chamkila तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों के ट्रेलर
AajTak
बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में अप्रैल और मई के महीने में कई बढ़िया फिल्में आने वाली हैं. इनमें से कुछ की झलक हमें इस हफ्ते देखने को मिली जब मेकर्स ने फिल्मों के टीजर और ट्रेलर रिलीज किए. अगर किसी वजह से आपसे इस हफ्ते रिलीज हुए ट्रेलर-टीजर छूट गए हैं, तो हमारी लिस्ट पर नजर डाल लीजिए.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ सिनेमा तक में अप्रैल और मई के महीने में कई बढ़िया फिल्में आने वाली हैं. इनमें से कुछ की झलक हमें इस हफ्ते देखने को मिली जब मेकर्स ने फिल्मों के टीजर और ट्रेलर रिलीज किए. अगर किसी वजह से आपसे इन फिल्मों के ट्रेलर और टीजर देखने छूट गए हैं, तो चिंता मत कीजिए. क्योंकि हम आपके लिए ले आए हैं. डालिए हमारी लिस्ट पर एक नजर.
द साबरमती रिपोर्ट
'द साबरमती रिपोर्ट' के टीजर ने 22 साल तक छिपे अनजाने तत्वों की एक झलक दी है. 22 साल पहले साबरमती एक्सप्रेस में दुखद घटना घटी थी. टीजर में एक्टर विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा को दमदार रोल्स में दिखाया गया है. तीनों मिलकर सच को सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं. ये फिल्म 3 मई 2024 को रिलीज होगी.
बड़े मियां छोटे मियां
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ. ट्रेलर में अक्षय और टाइगर के किरदार आर्मी बैकग्राउंड वाले हैं और स्पेशल ऑपरेशन टीम का हिस्सा हैं. इनके भरोसे भारत की सिक्योरिटी एजेंसी एक खतरनाक विलेन को रोकने निकली है, जो बहुत हाई-टेक है और उसकी पावर्स का सही अंदाजा किसी को भी नहीं है. विलेन के रोल में पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे. ये फिल्म 10 अप्रैल को, ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है.
चमकीला

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












