
Attack Helicopter: CDS जनरल अनिल चौहान जाएंगे जोधपुर, तैनात होंगे हल्के हमलावर हेलिकॉप्टर
AajTak
देश के नए सीडीएस जनरल अनिल चौहान अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर जोधपुर जा रहे हैं. 3 अक्टूबर 2022 यानी आज ही जोधपुर एयर बेस पर स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर का स्क्वॉड्रन बनाया जा रहा है. सीडीएस चौहान ने कहा कि अब हमें जंग की तैयारी के लिए देश में नए थियेटर कमांड की ओर जाना चाहिए.
देश के नए सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने देश की तीनों सेनाओं से कहा कि अब हमें नए थियेटर कमांड की ओर बढ़ना चाहिए. ताकि जंग की तैयारियों में बेहतर समन्वय हो सके. जनरल चौहान 3 अक्टूबर 2022 यानी आज जोधपुर एयर बेस जा रहे हैं. सीडीएस का पद ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है. आपको बता दें कि जोधपुर एयरबेस पर स्वदेशी हल्के हमलावर हेलिकॉप्टरों की तैनाती हो रही है.
जनरल चौहान ने तीनों सेनाओं को कहा कि आप सभी को नए थियेटर कमांड को बनाने के लिए आगे आना चाहिए. ताकि तीनों सेनाएं मिलकर दुश्मनों का सामना एकसाथ कर सकें. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) वायुसेना लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स (Light Combat Helicopters - LCH) का एक स्क्वॉड्रन जोधपुर एयरबेस पर तैनात हो रहा है. इन हेलिकॉप्टरों की तैनाती से सीमा पर आसान हो जाएगी. आतंकी गतिविधियों पर विराम लगेगा.
सेना का प्लान है कि वो अभी 95 हल्के हमलावर हेलिकॉप्टर और खरीदेगी. इन्हें सात यूनिटों में सात पहाड़ी बेस पर तैनात किया जाएगा. लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स (Light Combat Helicopters - LCH) में दो लोग बैठ सकते हैं. 51.10 फीट लंबे हेलिकॉप्टर की ऊंचाई 15.5 फीट है. इसका वजन 5800 किलोग्राम है. यह 268 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकता है. कॉम्बैट रेंज 550 किलोमीटर है. यह एक बार में लगातार सवा तीन घंटे उड़ सकता है.
इस हेलिकॉप्टर को ध्रुव हेलिकॉप्टरों से विकसित किया गया है. इस हेलिकॉप्टर की जरुरत 1999 में करगिल युद्ध के दौरान महसूस हुई थी. लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स पर एक 20 mm की M621 कैनन या फिर नेक्स्टर टीएचएल-20 टरेट गन लगा सकते हैं. चार हार्डप्वाइंट्स में रॉकेट, मिसाइल या बम फिट किए जा सकते हैं.
इस हेलिकॉप्टर में लगे अत्याधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम से दुश्मन न तो छिप सकता है, न ही इसपर हमला कर सकता है. क्योंकि ये सिस्टम इस हेलिकॉप्टर को मिसाइल का टारगेट बनते ही सूचना दे देते हैं. इसके अलावा राडार एंड लेजर वॉर्निंग सिस्टम लगा है. साथ ही शैफ और फ्लेयर डिस्पेंसर भी हैं, ताकि दुश्मन के मिसाइल और रॉकेटों को हवा में ध्वस्त किया जा सके.

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.








