
Astrology: इन ग्रहों के अशुभ होने से सुसराल में नहीं मिलता है सम्मान, तनाव और कलह की बनी रहती है स्थिति
ABP News
Girls Astrology:हर लड़की की इच्छा होती है कि सुंदर जीवन साथी और ससुराल अच्छी हो.लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद वो सम्मान और प्यार की कमी बनी ही रहती है.इसके पीछे किन ग्रहों का हाथ होता है,जानते हैं.
Zodiac Sign, Astrology: हर लड़की की इच्छा होती है कि सुंदर जीवन साथी हो और ससुराल अच्छी हो. लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद वो सम्मान और प्यार की कमी बनी ही रहती है. इसके पीछे किन ग्रहों का हाथ होता है, जानते हैं.
ससुराल अच्छी हो, पति का प्यार मिले. ऐसी इच्छा हर किसी लड़की के मन में होती है, लेकिन कई बार ये इच्छा पूरी नहीं हो पाती है. ससुराल के हर सदस्य का स्नेह प्राप्त हो इसके लिए तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है. उल्टा तनाव और कलह की स्थिति बन जाती है तो सावधान हो जाना चाहिए. इसके पीछे कभी कभी ग्रहों की अशुभ स्थिति भी जिम्मेदार हो सकती है. ये ग्रह कौन से हैं और इन्हें कैसे शुभ बनाया जा सकता है, आइए जानते हैं.
